22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

First Maruti 800: इस हाल में पड़ी थी देश की पहली मारुति कार, कंपनी ने रीस्टोर कर हेडक्वार्टर में दी जगह

First Maruti 800 Restored: मारुति सुजुकी 800 को भारत में पहली बार केवल 47,500 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. इस कार के पहले ग्राहक थे दिल्ली के हरपाल सिंह.

First Maruti 800 Restored & Showcased: मारुति उद्योग लिमिटेड (Maruti Udyog Limited) ने पहली कार साल 1983 में लॉन्च की थी. अब मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के नाम से जानी जानेवाली तब मारुति उद्योग के नाम से जानी जाती थी. कंपनी ने अपनी पहली कार Maruti 800 को चार दशक पहले लॉन्च किया था. उस वक्त मारुति सुजुकी 800 को भारत में पहली बार केवल 47,500 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. इस कार के पहले ग्राहक थे दिल्ली के हरपाल सिंह. 14 दिसंबर 1983 को देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने हरपाल सिंह को पहली मारुति 800 की चाबी सौंपी थी. लगभग 39 साल बाद यह कार बार फिर से बिल्कुल नये अंदाज में नजर आ रही है. कंपनी ने अपनी इस आइकॉनिक कार को दिल्ली स्थित अपने हेडक्वॉर्टर में शोकेस किया है.

First Maruti 800 Registration Number

मारुति 800 के पहले ग्राहक हरपाल सिंह इस कार को खरीदने से पहले महज एक आम शहरी थे, लेकिन जिस दिन उन्हें पहली मारुति 800 की डिलीवरी लेनी थी, वह अचानक ही सुर्खियों में आ गए. समय अपनी गति से चलता रहा और DIA 6479 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली देश की पहली मारुति 800 पुरानी पड़ चुकी थी.

Also Read: Maruti 800 ने पूरे किये 37 साल, इस बीच कितनी बदली मारुति की पहली कार, जानें Old Maruti 800 Car

इस बीच हरपाल सिंह भी दुनिया छोड़ चुके थे. एक समय तो ऐसा आ गया था जब यह कार दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में स्थित हरपाल सिंह के घर के बाहर खड़ी रहती थी. मौसम की मार और धूल, धूप बारिश में खड़ी यह कार समय के साथ पुरानी और बदहाल हो गई थी.

Undefined
First maruti 800: इस हाल में पड़ी थी देश की पहली मारुति कार, कंपनी ने रीस्टोर कर हेडक्वार्टर में दी जगह 2
Maruti 800 Restored

सड़क किनारे खड़ी इस ऐतिहासिक कार की तस्वीरें आते-जाते राहगीर खींचते रहते थे. ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई और यह बात कंपनी के आला अधिकारियों तक भी पहुंची. इसके बाद कंपनी ने इस ऐतिहासिक कार की मरम्मत कराकर इसे रीस्टोर करने का फैसला किया. अब इसका साक्ष्य हमारे सामने हैं.

Restored Maruti 800

पहली मारुति 800 को रीस्टोरेशन के बाद अब मारुति सुजुकी के मुख्यालय में 39 साल पूरे होने पर विशेष यादगार के तौर पर प्रदर्शित किया गया है. मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक, सेल्स ऐंड मार्केटिंग, शशांक श्रीवास्तव ने इस कार की तस्वीर को पिछले दिनों ट्विटर पर शेयर किया. इसपर यूजर्स की तरफ से शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.

Also Read: Maruti Suzuki के चेयरमैन भार्गव बोले- निजी क्षेत्र से होकर जाता है भारत की वृद्धि और विकास का रास्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें