13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Xiaomi, Samsung, Vivo… भारतीय स्‍मार्टफोन मार्केट की टॉप कंपनियां कौन हैं?

Top Smartphone Companies In India: भारत में स्मार्टफोन की बिक्री जून, 2021 की तिमाही में पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 82 फीसदी बढ़कर 3.3 करोड़ यूनिट पर पहुंच गई है. रिसर्च कंपनी काउंटरपॉइंट ने यह जानकारी दी.

Top 5 Smartphone Companies: भारत में स्मार्टफोन की बिक्री जून, 2021 की तिमाही में पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 82 फीसदी बढ़कर 3.3 करोड़ यूनिट पर पहुंच गई है. रिसर्च कंपनी काउंटरपॉइंट ने हाल ही में यह जानकारी दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि तिमाही आधार पर यानी मार्च तिमाही के मुकाबले जून तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री में 14 फीसदी की गिरावट आयी है. इसकी वजह कोरोना महामारी के चलते पैदा हुए हालात रहे, जिसने कंज्‍यूमर सेंटीमेंट बिगाड़ दिया.

काउंटरपॉइंट ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से मार्च तिमाही की तुलना में जून तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री में गिरावट आयी. हालांकि, स्मार्टफोन बाजार की जुझारू क्षमता की वजह से यह गिरावट अनुमान से कम रही. काउंटरपॉइंट के वरिष्ठ शोध विश्लेषक प्राचीर सिंह ने कहा, अप्रैल और मई में स्मार्टफोन की बिक्री कम रही.

Also Read: Vivo के बजट स्मार्टफोन Amazon Flipkart सेल में सस्ता खरीदें, यहां जानें पूरी डीटेल

हालांकि, जून में बाजार में दबी मांग देखने को मिली. ऑफलाइन केंद्रित ब्रांडों की बिक्री अधिक प्रभावित हुई क्योंकि उपभोक्ता खरीद के लिए ऑनलाइन माध्यम को प्राथमिकता दे रहे थे. सिंह ने कहा कि अपनी बेहतर ऑनलाइन पहुंच की वजह से शाओमी और रियलमी जैसे ब्रांड ऊंची बिक्री दर्ज कर पाये. समीक्षाधीन तिमाही में चीन के ब्रांडों की हिस्सेदारी 79 प्रतिशत रही.

बाजार हिस्सेदारी की बात करें, तो शाओमी (पोको के साथ) की हिस्सेदारी 28.4 प्रतिशत रही. वहीं, सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 17.7 प्रतिशत, वीवो की 15.1 प्रतिशत, रियलमी की 14.6 प्रतिशत तथा ओप्पो की 10.4 प्रतिशत रही. (इनपुट:भाषा)

Also Read: 8GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ आया Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत और खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें