इस रंग की कार पर चोरों की होती है पैनी नजर…पलक झपकते ही कर देते हैं हाथ साफ
Thieves keep a close eye on cars of this color दुनियाभर में कारों की जितनी बिक्री होती है उतनी ही कार चोरी भी हो जाती है मगर इन दोनों बातों के बीच एक खास बात ये है कि चोर कार रंग देख कर चुराते हैं या फिर ये तो कहूं तो चोरों की एक पसंदीदा रंग है,चोर अक्सर उसी रंग की कार पर हाथ साफ करते हैं.
Thieves keep a close eye on cars of this color: बात करें भारत कि तो भारत में साल 2022-23 में चोरी होने वाली कारों में दूसरी सबसे पसंदीदा कार काली रंग (Black Colour)की थी, चोरों को 25 प्रतिशत कारें काली रंग की आयीं और उन्होंने काली रंग के कारों पर हाथ साफ कर दिया, वहीं चोरों की तीसरी पसंदीदा कार ग्रे कलर की थी.
Also Read: बड़े परिवार का बड़ा हमसफर…एक साथ 14 लोगों को लेकर चलती है Force की ये बेहतरीन सवारी
चोरों की पसंदीदा रंग की कार
अब हम बात कारेंग चोरों की सबसे पसंदीदा कलर के कार कि तो, ये है सफेद रंग (White Colour). 2022-23 के आंकड़ों के मुताबिक कुल चोरी हुई कारों में सबसे ज्यादा प्रतिशत सफेद रंग की कारों का है, कुल चोरी हुई कारों में 40 प्रतिशत कार सफेद रंग की थी.
इसलिए ये रंग है चोरों का फेवरेट
आप भी सोच रहे होंगे कि क्यों सफेद कारें सबसे ज्यादा चोरी की जाती हैं? इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, एक संभावना यह है कि सफेद कारें अन्य रंगों की कारों की तुलना में अधिक दिखाई देती हैं, जिससे उन्हें पहचानना और ट्रैक करना आसान नहीं होता है. इससे चोरों के लिए कार को चुराना और बेचना ज्यादा मुश्किल नहीं होता है.
Also Read: EMP स्कीम ने Tesla के लिए भारत में खोल दिए दरवाजे, जल्द होगी एंट्री
अन्य रंगों की कारों की तुलना में अधिक लोकप्रिय
एक और कारण ये है कि सफेद कारें अन्य रंगों की कारों की तुलना में अधिक लोकप्रिय हैं. सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के रंग में सफेद रंग की कारें सबसे आगे हैं. इससे चोरों के लिए कार को बेचना आसान हो जाता है क्योंकि बाजार में अधिक मांग होती है.
सफेद रंग की कारें ट्रैफिक में भी आसानी से गुम हो जाती हैं
भारत में सबसे ज्यादा सफेद रंग की कारें चोरी होती हैं. इसके बाद काली और ग्रे रंग की कारें आती हैं. सफेद रंग की कारें चोरी की जाने के लिए सबसे ज्यादा पसंदीदा हैं क्योंकि वे आसानी से छिपाई जा सकती हैं. सफेद रंग की कारें ट्रैफिक में भी आसानी से गुम हो जाती हैं.
Also Read: Car Offers: Volkswagen का धमाकेदार मार्च डिस्काउंट ऑफर, 3.4 लाख तक की छूट