14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Alan Rickman कौन हैं, जिन पर Google ने बनाया है आज का Doodle ?

एलन रिकमैन एक इंग्लिश एक्टर और डायरेक्टर के रूप में जाने जाते हैं. कई सफल इंग्लिश फिल्मों में उन्हें उनके महत्वपूर्ण किरदार के लिए जाना जाता है.

Google Doodle Alan Rickman: गूगल अपने डूडल के जरिये आज एलन रिकमैन का जन्मदिन मना रहा है. एलन रिकमैन एक इंग्लिश एक्टर और डायरेक्टर के रूप में जाने जाते हैं. कई सफल इंग्लिश फिल्मों में उन्हें उनके महत्वपूर्ण किरदार के लिए जाना जाता है. एक्टर साल 2016 में दुनिया से अलविदा कह गए थे.

इन फिल्मों के लिए किये जाते हैं याद

आज के गूगल डूडल पर क्लिक करने पर एलन रिकमैन की पहचान एक जाने-माने इंग्लिश एक्टर और डायरेक्टर के रूप में होती है. Alan Rickman ने कई बेहतरीन फिल्मों जैसे Harry Potter and the Philosopher’s Stone, Robin Hood: Prince of Thieves, Sense and Sensibility में महत्वपूर्ण किरदार निभाये थे.

करोड़ों फैन्स के दिल पर राज किया

Alan Rickman की पहचान Harry Potter सीरीज फेम Professor Snape के रूप में की जाती है. यही नहीं, Les Liaisons Dangereuses प्ले में एक्टर की भूमिका उनके करियर के शुरुआती दौर की एक बड़ी सफलता रही थी. एक्टर ने कई फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभा कर करोड़ों फैन्स के दिल पर राज किया था.

Also Read: Google में छंटनी के बीच CEO सुंदर पिचाई को हुई 1855 करोड़ की कमाई
परोपकारी, दयालु और संवेदनशील इंसान

एलन रिकमैन के निभाये Die Hard, Reservoir Dogs and Pulp में खास किरदार आज भी यादगार हैं. उनके एंटी-हीरो किरदार खूब पसंद किये गए. करियर के अगले दौर में उन्होंने कई दूसरे तरह के किरदार भी निभाये. रील लाइफ से इतर, रियल लाइफ में वह परोपकारी, दयालु और संवेदनशील प्रकृति के इंसान माने जाते थे.

पेंटर से बने एक्टर

Alan Rickman का जन्म 21 फरवरी 1946 को हुआ. शुरुआत में वह एक पेंटर थे. समय के साथ उनका रुझान कला की अलग-अलग विधाओं की ओर बढ़ने लगा था. उन्हें अपने शिक्षकों और परिवार का भी समर्थन मिला. इसके बाद उन्होंने अदाकारी की दुनिया में अपनी दिलचस्पी दिखायी. लंदन स्थित Latymer Upper School से अपना काम करते रहने के लिए उन्हें स्कॉलरशिप भी मिली. कई फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले एक्टर 14 जनवरी 2016 को दुनिया से अलविदा कह गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें