Loading election data...

Who Is Kairan Quazi? 14 साल के लड़के को एलन मस्क ने स्पेसएक्स में दिया जॉब, जानिए कौन हैं कैरन काजी

Kairan Quazi को एक फुल टाइम सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर Elon Musk की कंपनी SpaceX में नौकरी मिल गई है. 14 साल के कैरन काजी ने हाल ही में अमेरिका के कैलिफॉर्निया में Santa Clara University से अपना ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया है.

By Rajeev Kumar | June 13, 2023 3:34 PM

Who Is Kairan Quazi? ट्विटर, टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क अजीबोगरीब चीजें करने के लिए जाने जाते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने 14 साल के एक लड़के को अपनी कंपनी स्पेसएक्स में जॉब दी है. जी हां, हम जिस 14 साल के बच्चे की बात कर रहे हैं उसने अपने दम पर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की कंपनी में अच्छे पद पर नौकरी करने का ऑफर मिला है. इस किशोर का नाम है- कैरन काजी.

हाल ही में किया ग्रेजुएशन कम्प्लीट

कैरन काजी (Kairan Quazi) को एक फुल टाइम सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) में नौकरी मिल गई है. 14 साल के कैरन काजी ने हाल ही में अमेरिका के कैलिफॉर्निया में सांता क्लारा विश्वविद्यालय (Santa Clara University) से अपना ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया है.

Also Read: Twitter पर आ रहा YouTube जैसा फीचर, Elon Musk ने किया बड़ा ऐलान

  • कौन हैं कैरन काजी ?

  • कैरन काजी सांता क्लारा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट हैं. वह सबसे कम उम्र के सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में स्पेसएक्स में शामिल होने वाशिंगटन जाएंगे.

  • महज नौ साल की उम्र में कैरन काजी ने लास पोसिटास कम्युनिटी कॉलेज (Las Positas Community College) में दाखिला लिया.

  • लास पोजिटास में कैरन काजी भी एक एसटीईएम ट्यूटर (STEM Tutor) थे और ट्यूटरिंग स्टाफ में सबसे अधिक डिमांड वाले सदस्यों में से एक थे.

  • कैरन काजी ने हाईएस्ट डिस्टिंक्शन के साथ एसोसिएट ऑफ साइंस (गणित) में डिग्री हासिल की है.

  • इंटेल लैब्स में इंटेलीजेंट सिस्टम्स रिसर्च लैब (Intelligent Systems Research Lab) के डायरेक्टर लामा नचमैन के साथ जेनेरेटिव एआई पर काम करने से उनके करियर की राह बदल गई.

  • कैरन काजी के पास फॉर्च्यून 100 टेक्नोलॉजी कंपनी में एक मल्टी-ईयर को-ऑप के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में व्यावहारिक अनुभव है और उन्होंने साइबर इंटेलीजेंस स्टार्टअप में समर इंटर्नशिप किया है.

LinkedIn पर शेयर की पोस्ट

लिंक्डइन पर एक पोस्ट में कैरन काजी ने बताया है कि वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर स्पेसएक्स की स्टारलिंक टीम से जुड़ रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि वह सांता क्लारा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग से स्नातक हैं. वह आगे लिखते हैं कि उनके लिए इंजीनियरिंग एक मिशन है. उनका अगला पड़ाव अब स्पेसएक्स है. मैं स्टारलिंक इंजीनियरिंग टीम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में प्लैनेट की सबसे कूलेस्ट कंपनी में शामिल होऊंगा. स्पेसएक्स उन दुर्लभ कंपनियों में से है जिसने एबिलिटी और मैच्योरिटी के लिए उम्र का पुराना और मनमाना बेंचमार्क नहीं माना.

Next Article

Exit mobile version