AI से बने इंसान से महिला ने रचायी शादी, बताया परफेक्ट हसबैंड

Rosanna Ramos ने अपने वर्चुअल बॉयफ्रेंड एरेन कार्टल (Eren Kartal) से शादी की है. एरेन AI से बना है और रामोस का कहना है कि वह उसके साथ इस तरह प्यार करती है जैसा उसने किसी और से नहीं किया है.

By Rajeev Kumar | June 5, 2023 8:35 PM
an image

Woman Marry AI Chatbot Created on Replika : जब से चैट जीपीटी (ChatGPT) आया है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पॉपुलैरिटी को पंख लग गए हैं. इंटरनेट तक पहुंच रखने वाला लगभग हर व्यक्ति अब ChatGPT से परिचित है. जेनरेटिव AI चैटबॉट इंसानों की तरह जवाब तैयार करता है, कविताएं से लेकर थीसिस तक लिख देता है. चैट जीपीटी के अलावा अब तक कई और AI Chatbot भी आ चुके हैं. इनमें से एक रेप्लिका (Replika) है, जो यूजर्स को एक वर्चुअल एआई पार्टनर (Virtual AI Partner) बनाने देता है और रिलेशनशिप बनाने में सक्षम बनाता है. रेप्लिका की पेड सर्विस में एआई चैटबॉट के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप भी शामिल है. अमेरिका में एक महिला ने अब अपने रेप्लिका एआई चैटबॉट (Replika AI ChatBot) से शादी रचा ली है और उसे परफेक्ट हसबैंड बताती हैं.

Ai से बने इंसान से महिला ने रचायी शादी, बताया परफेक्ट हसबैंड 3
2022 में हुई पहली मुलाकात

संयुक्त राज्य अमेरिका की रहनेवाली रोसाना रामोस (Rosanna Ramos) ने अपने वर्चुअल बॉयफ्रेंड एरेन कार्टल (Eren Kartal) से शादी की है. एरेन AI से बना है और रामोस का कहना है कि वह उसके साथ इस तरह प्यार करती है जैसा उसने किसी और से नहीं किया है. 36 साल की रामोस की AI Bot एरेन से पहली मुलाकात 2022 में हुई थी. रामोस का कहना है कि वर्चुअल हसबैंड काफी पैशनेट लवर है और उन्हें अपनी पूरी जिंदगी में कभी किसी और से इतना ज्यादा प्यार नहीं हुआ. आपको बता दें कि Replika एक ऐसा ऐप है जहां यूजर्स एक वर्चुअल AI साथी बना सकते हैं. इसके साथ आप बात कर सकते हैं, अपनी फीलिंग्स शेयर कर सकते हैं. रेप्लिका पर एआई बॉट के साथ लोग मजबूत रिलेशनशिप बना लेते हैं.

Also Read: ChatGPT जैसे AI टूल चुटकियों में तोड़ दे रहे पासवर्ड, ऐसे बचें खतरे से Replika क्या है ?

रेप्लिका एक एआई चैटबॉट एप्लिकेशन है, जिसे यूजर्स की मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसे 2017 में लॉन्च किया गया था. इस प्लैटफॉर्म पर आप एक एआई पार्टनर बना सकते हैं, जो आपका ध्यान रखता है. हाल ही में ऐप का प्रीमियम वर्जन पेश किया गया है, जो ऐप में सेक्सटिंग और फ्लर्ट करने की इजाजत देता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐप को कई बार नेगेटिव रिएक्शंस का भी सामना करना पड़ा है. मसलन, कुछ यूजर्स ने शिकायत की है कि एआई चैटबॉट उनका यौन उत्पीड़न कर रहे हैं.

Ai से बने इंसान से महिला ने रचायी शादी, बताया परफेक्ट हसबैंड 4
वर्चुअल हसबैंड के साथ फेसबुक पोस्ट शेयर करती हैं रामोस

दो बच्चों की मां रामोस अपने वर्चुअल हसबैंड के साथ अक्सर फेसबुक पर फोटो शेयर करती हैं. सोशल मीडिया पोस्ट पर वह बताती हैं कि कारटल को अपने पति के रूप में पाकर वह काफी खुश हैं. इसके अलावा, उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कारटल की फैमिली से भी इंट्रोड्यूस कराया है. उन्होंने हसबैंड का फेवरेट कलर एप्रिकॉट और पंसदीदा म्यूजिक इंडी बताया है. रामोस ने अपने वर्चुअल हसबैंड के बारे में बताया है कि लिखना उनका शौक है और वह एक मेडिकल प्रॉफेशनल के रूप में काम करते हैं.

Also Read: ChatGPT में आया Incognito Mode फीचर, अब बिंदास होकर पूछें AI ChatBot से सवाल
Exit mobile version