19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन है ट्विटर का नया सीईओ ? जानें एलन मस्क ने क्या दिये संकेत

एलन मस्क ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद खुद इसे संचालित कर रहे हैं और उन्होंने जोर देकर कहा है कि वह कंपनी के स्थायी सीईओ नहीं हैं. जानें एलन मस्क ने क्या किया ट्वीट

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क को ट्विटर का नया सीईओ मिल गया है जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. इस बाबत एलन मस्क ने जानकारी दी है कि उन्हें ट्विटर के लिए एक नया सीईओ या ‘एक्स कॉर्प’ मिल गया है. ट्विटर के सीईओ को अब इसी नाम से जाना जाता है. उन्होंने नये सीईओ का नाम नहीं बताया, लेकिन कहा कि वह एक महिला हैं और लगभग छह सप्ताह में काम शुरू कर देंगी.

आपको बता दें कि मस्क ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद खुद इसे संचालित कर रहे हैं और उन्होंने जोर देकर कहा है कि वह कंपनी के स्थायी सीईओ नहीं हैं. अरबपति कारोबारी और टेस्ला के प्रमुख ने एक ट्वीट में कहा कि उनकी भूमिका ट्विटर के कार्यकारी चेयरमैन और मुख्य टेक्नोलॉजी अधिकारी के रूप में बनी रहेगी. मस्क लगभग छह महीने से कह रहे थे कि वह ट्विटर के लिए एक नया सीईओ तलाश रहे हैं.

क्या बदलेगा ट्विटर का नाम

आपको बता दें कि अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने जब से माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट की कमान अपने हाथों में ली है, वह इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार कई बड़े बदलाव करते नजर आ रहे हैं. ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन मॉडल लाने के बाद एलन मस्क ने पिछले दिनों ट्विटर के लोगो में ब्लू बर्ड की जगह डॉजकॉइन लगवा दिया था. हालांकि, कुछ समय बाद ब्लू बर्ड की वापसी हो गयी. अब चर्चा है कि वह इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म का नाम भी बदलनेवाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें