Sheryl Sandberg ने Facebook COO की पोस्ट छोड़ी, अब Javier Olivan संभालेंगे जिम्मेदारी

फेसबुक को एक स्टार्टअप से डिजिटल क्षेत्र का सिरमौर बनाने में अहम भूमिका निभाने वालीं शेरिल सैंडबर्ग ने 14 वर्षों तक मुख्य परिचालन अधिकारी पद पर रहने के बाद हटने की घोषणा की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2022 5:41 PM

Facebook Meta COO Sheryl Sandberg Resigns: सोशल नेटवर्किंग मंच फेसबुक (facebook) की स्वामित्व रखने वाली कंपनी मेटा (meta) की मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ, coo) शेरिल सैंडबर्ग (sheryl sandberg) ने पद छोड़ने की घोषणा की है.

फेसबुक (facebook) को एक स्टार्टअप (startup) से डिजिटल क्षेत्र का सिरमौर बनाने में अहम भूमिका निभाने वालीं शेरिल सैंडबर्ग ने 14 वर्षों तक इस पद पर रहने के बाद हटने की घोषणा की है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज (facebook page) पर कहा कि अब जिंदगी के नये अध्याय का समय आ गया है.

Also Read: Facebook, Instagram पर हिंसा और नफरत फैलानेवाले पोस्ट 86% तक बढ़े

शेरिल सैंडबर्ग, फेसबुक के सार्वजनिक होने से चार साल पहले वर्ष 2008 में कंपनी से जुड़ी थीं. इस लंबे कार्यकाल में सैंडबर्ग ने फेसबुक के डिजिटल विज्ञापन व्यवसाय को बखूबी संभाला. फेसबुक को 100 अरब डॉलर वाले व्यवसाय में तब्दील करने में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है. इसी वजह से फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के बाद कंपनी में सैंडबर्ग को दूसरा सबसे अहम स्थान रहा है.

जुकरबर्ग (mark zuckerberg) ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि जेवियर ओलिवन (javier olivian) मेटा के नये सीओओ (meta new coo) के रूप में दायित्व संभालेंगे. अभी तक वह फेसबुक (facebook), इंस्टाग्राम (instagram), व्हाट्सऐप (whatsapp) और मेसेंजर ऐप (messenger app) का कामकाज देख रहे थे.

Also Read: WhatsApp ने बैन किये 16 लाख यूजर्स के अकाउंट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ऐसी गलती?

Next Article

Exit mobile version