12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Meta के लिए Facebook ने किसका नाम चुराया? शिकागो की टेक फर्म लेगी लीगल एक्शन

Meta Company Sue Facebook: मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की सोशल मीडिया (Social Media) कंपनी फेसबुक (Facebook) ने हाल ही में अपना नाम बदल कर मेटा (Meta) कर लिया है. लेकिन इसी के साथ कंपनी के लिए एक मुसीबत खड़ी हो गई है.

मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की सोशल मीडिया (Social Media) कंपनी फेसबुक (Facebook) ने हाल ही में अपना नाम बदल कर मेटा (Meta) कर लिया है. लेकिन इसी के साथ कंपनी के लिए एक मुसीबत खड़ी हो गई है. दरअसल, शिकागो बेस्ड टेक फर्म ने फेसबुक वाली मेटा कंपनी पर नाम चाेरी करने का आरोप लगा दिया है.

Also Read: Facebook के नए नाम ‘Meta’ के पीछे का राज, आखिर क्यों चुना गया ये नाम

शिकागो की मेटा कंपनी (Meta Company) ने कहा है कि उनकी फर्म का पहले से ही मेटा नाम है, जिसे फेसबुक खरीदने की कोशिश भी कर चुकी है. जब फेसबुक इसे खरीदने में नाकाम रही, तो उसने मेटा नाम को चोरी कर लिया. ऐसे में अब कंपनी कोर्ट का रुख करेगी. फेसबुक ने नाम चोरी कर के उसका बिजनेस खतरे में डाल दिया है.

Also Read: WhatsApp और Facebook को पीछे छोड़ Tiktok बना दुनिया का No. 1 App
फेसबुक पर लीगल एक्शन?

Meta कंपनी के फाउंडर Nate Skulic ने कहा है कि 28 अक्टूबर को Facebook को Meta नाम से रीब्रांड कर दिया गया. फेसबुक ने मीडिया के दम पर हमारी कंपनी Meta का नाम दबा देने की कोशिश की है. अब मेटा कंपनी ने फेसबुक के खिलाफ जरूरी लीगल एक्शन लेने का फैसला किया है.

Also Read: Meta ने डेटा सिक्योरिटी को लेकर Facebook और Instagram से हटाये 3 करोड़ कंटेंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें