Amazon News: भारत में अपना ऑनलाइन लर्निंग प्लैटफॉर्म अगले साल बंद कर देगी अमेजन, हैरान करनेवाली है वजह

अमेजन इंडिया ने बताया है कि वर्तमान बैच में शामिल लोगों को पूरी फीस वापस मिलेगी और ग्राहकों के पास कोर्स मैटेरियल का ऐक्सेस अक्टूबर 2024 तक रहेगा. कंपनी अपने यूजर्स को बेहतर ऑनलाइन शॉपिंग एक्सपीरिएंस देने के लिए लगातार काम करती रहेगी.

By Rajeev Kumar | November 27, 2022 5:29 PM

Amazon Academy News: अमेजन इंडिया (Amazon India) ने अपने ऑनलाइन लर्निंग प्लैटफॉर्म (Online Learning Platform) ‘अमेजन अकैडमी’ (Amazon Academy) को भारत में अगस्त, 2023 से बंद करने का फैसला किया है. कंपनी ने बताया है कि वर्तमान बैच में शामिल हुए लोगों को पूरी फीस वापस मिलेगी और ग्राहकों के पास कोर्स मैटेरियल का ऐक्सेस अक्टूबर 2024 तक रहेगा. रिपोर्ट के अनुसार, यह अमेजन द्वारा खर्च में कटौती के लिए उठाये गए कदमों का हिस्सा है.

फ्लिपकार्ट से कम हो रहा प्रॉफिट

बता दें कि सैनफॉर्ड सी बर्नस्टीन (Sanford C Bernstein) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन का प्रॉफिट वॉलमार्ट (Walmart) के स्वामित्व वाले फ्लिपकार्ट (Flipkart) से कम हो रहा है. भारत के छोटे शहरों में कंपनी को काफी संघर्षों का सामना करना पड़ रहा है. इसी वजह से कंपनी को यह फैसला लेना पड़ा है.

Also Read: Amazon India को NCPCR ने भेजा समन, फंडिंग को लेकर एक नवंबर को पेश होने को कहा

ऑनलाइन शॉपिंग का बेहतर एक्सपीरिएंस देती रहेगी कंपनी

अमेजन इंडिया ने आगे बताया है कि वह वर्तमान ग्राहकों और पार्टनर्स का ध्यान रखने के लिए इन प्रोग्राम्स को फेज्ड तरीके से बंद कर रही है. इस दौरान वह इससे प्रभावित होनेवाले स्टाफ और यूजर्स को सपोर्ट भी कर रही है. कंपनी अपने यूजर्स को बेहतर ऑनलाइन शॉपिंग एक्सपीरिएंस देने के लिए लगातार काम करती रहेगी.

Also Read: Amazon अगले महीने से भारत में बंद कर देगी यह सर्विस, कई यूजर्स होंगे प्रभावित

Exit mobile version