Loading election data...

WhatsApp क्यों और कैसे Block कर देता है कोई Account?

WhatsApp Account Block: इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सऐप ने फरवरी 2022 में 14.26 लाख भारतीयों के अकाउंट बैन कर दिये हैं. व्हाट्सऐप किसी अकाउंट को बैन क्यों करता है? आइए जानते हैं इसके बारे में-

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2022 11:11 AM

WhatsApp Account Block: व्हाट्सऐप ने फरवरी माह में नियमों का उल्लंघन करने वाले कई खातों पर कार्रवाई की है. कंपनी ने फरवरी 2022 में लगभग 14.26 लाख भारतीयों के व्हाट्सऐप अकाउंट बैन कर दिये हैं. कंपनी ने अपनी यूजर सेफ्टी मंथली रिपोर्ट में बताया है कि जिन व्हाट्सऐप अकाउंट को बैन किया गया है, उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है.

ये अकाउंट्स किये गए बैन

व्हाट्सऐप उन अकाउंट्स को बैन कर देता है जिनके जरिये उसके नियमों के खिलाफ मैसेज भेजे जाते हैं. अगर कोई अश्लील मैसेज भेजने, धमकी देने, डराने, परेशान करने वाले मैसेज भेजने जैसे गैरकानूनी काम व्हाट्सऐप के जरिये करता है, तो ऐसे व्हाट्सऐप अकाउंट को बैन कर दिया जाता है. साथ ही, नफरत फैलाने वाले या नस्लीय या जातीय भेदभाव वाले कंटेंट शेयर करने पर भी व्हाट्सऐप अकाउंट बैन कर देता है.

Also Read: WhatsApp ने बंद कर दिये 14.26 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट, वजह जानते हैं आप!
बैन हुए अकाउंट्स के खिलाफ मिलीं ऐसी शिकायतें

व्हाट्सऐप की तरफ से ऐसे अकाउंट्स को बैन किया गया है, जो खतरनाक एक्टिविटी करते हैं. इसमें फेक न्यूज फैलाना या दूसरों को परेशान करना शामिल है. व्हाट्सऐप अकाउंट के विरुद्ध 335 शिकायतें मिली थीं. वहीं, बाकी शिकायतों को ऑटोमैटिक रूट से ट्रैक किया गया. दरअसल, व्हाट्सऐप AI बेस्ड ट्रैकिंग सिस्टम का इस्तेमाल करता है, जिसके द्वारा वह नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करता है.

हर महीने जारी की जाती है रिपोर्ट

भारत सरकार की तरफ से जारी आईटी नियम 2021 के तहत व्हाट्सऐप को हर महीने रिपोर्ट जारी करके बताना होता है कि उसकी तरफ से नियम तोड़ने वाले कितने अकाउंट पर कार्रवाई की गई है. नये आईटी नियम 2021 के तहत, 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है. कंपनी ने फरवरी 2022 महीने के लिए अपनी 9वीं मासिक रिपोर्ट प्रकाशित की है.

Also Read: WhatsApp Secret Trick: आपके पर्सनल चैट्स पर नहीं पड़ेगी किसी की नजर, आजमाएं यह तरीका

Next Article

Exit mobile version