22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anand Mahindra News: आनंद महिंद्रा के साथ क्यों वायरल हो रहे हैं मिर्जापुर वाले कालीन भैया के मीम्स?

पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया का एक मजेदार मीम ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने मीम को एक कैप्शन के साथ शेयर किया, जिसमें लिखा है- टेस्ला भारत नहीं आ रही है. इस बीच आनंद महिंद्रा भारतीयों से कहेंगे- हम करते हैं प्रबंध, आप चिंता मत करिये.

Anand Mahindra Kaleen Bhaiya Mirzapur Viral Meme: अमेजन प्राइम की पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur 3 On Amazon Prime) वाले पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के मीम्स सोशल मीडिया में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के चीफ आनंद महिंद्रा के साथ खूब वायरल हो रहे हैं. आप भी सोच रहे होंगे कि इन दोनों में भला क्या कनेक्शन है? दरअसल, भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EV) की डिमांड बढ़ रही है. जानी-मानी कंपनियां इस मौके को भुनाने में लगी हैं, लेकिन दुनिया की नंबर एक ईवी कंपनी टेस्ला (Tesla) भारत नहीं आ रही है. लेकिन आपको अपना दिल छोटा करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे यहां आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) हैं.

Mahindra ने उठाया 5 नये eSUVs से पर्दा

महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) ने इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में लंबी छलांग लगाने के मकसद से स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर 5 नये इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (eSUV) से पर्दा उठाया. आनंद महिंद्रा ने भी इसे अपने ट्विटर हैंडल के जरिये शेयर किया. वैसे तो ये गाड़ियां कॉन्सेप्ट मॉडल हैं और इन्हें सड़कों पर उतरने में अभी देर लगेगा, लेकिन जैसे ही इन कारों की घोषणा की गई, एक ट्विटर यूजर ने आनंद महिंद्रा की नयी घोषणा को मजेदार बनाने के लिए मिर्जापुर वेब सीरीज का एक मीम (Mirzapur meme) शेयर किया, जो अब वायरल हो चुका है.

Also Read: Mirzapur 3: गुड्डू भैया ने पोस्टर शेयर कर मचाई खलबली, ईशा गुप्ता ने जोड़े हाथ तो फैंस बोले- नाम ही ब्रांड Tesla भारत नहीं आयेगी, तो Mahindra करेंगे प्रबंध!

पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया (Pankaj Tripathi aka Kaleen Bhaiya) का एक मजेदार मीम ट्विटर यूजर आलेख शिर्के ने शेयर किया है. उन्होंने मीम को एक कैप्शन के साथ शेयर किया, जिसमें लिखा है- टेस्ला भारत नहीं आ रही है. इस बीच आनंद महिंद्रा भारतीयों से कहेंगे- हम करते हैं प्रबंध, आप चिंता मत करिये. यह मोनोलॉग पंकज त्रिपाठी की तस्वीर के साथ लिखा है और इस तस्वीर मिर्जापुर वाले कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी की है. बता दें कि इस वेब सीरीज में प्रमुख किरदार निभानेवाले कालीन भैया का यह हिट मोनोलॉग है, जो बड़ा नैचुरल-सा लगता है. और यह उतना ही नैचुरल लग रहा है इस मीम में आनंद महिंद्रा के साथ भी. जाहिर है कि इस मीम को देखकर आप यूजर का इशारा समझ गए होंगे.

Mahindra लेगी Tesla की जगह?

बताते चलें कि भारत सरकार ने एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के सामने भारत में प्रोडक्शन करने पर ही देश में एंट्री करने की शर्त रखी है. वहीं, टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अपनी भारत की योजनाओं काे लेकर कहा है कि टेस्ला भारत में कारों का निर्माण तब तक नहीं करेगी, जब तक उसे देश में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को बेचने और सेवा प्रदान करने की अनुमति नहीं दी जाती. दूसरी ओर, एक साथ 5 इलेक्ट्रिक वाहनों का ऐलान कर महिंद्रा ने भारतीय कार बाजार में बड़ी छलांग लगायी है. माना जा रहा है कि ये गाड़ियां घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों के लिए होंगी और इनके 2024 और 2026 के बीच सड़क पर उतरने की उम्मीद है.

Also Read: Mahindra जल्द अपने 5 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को करेगी लॉन्च, इन मॉडल्स से उठा पर्दा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें