Super Luxury Cars की सेल भारत में कम क्यों है? Lamborghini ने बतायी वजह

सुपर लग्जरी वाहन उद्योग का बाजार छोटा रहेगा लेकिन इसमें वृद्धि दर अधिक रहेगी. इस बीच, लैम्बॉर्गिनी ने बताया कि 2022 की पहली छमाही में उसकी वैश्विक बिक्री 4.9 प्रतिशत बढ़कर 5,090 इकाई पर पहुंच गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2022 8:54 PM

Lamborghini Super Luxury Cars Sale In India: सुपर लग्जरी कार ब्रांड लैम्बॉर्गिनी (Lamborghini) के चेयरमैन स्टीफन विंकलमैन ने कहा है कि कर की ऊंची दरें भारत में सुपर लग्जरी कारों की बिक्री की वृद्धि को सीमित कर रही है.

उन्होंने कहा कि सुपर लग्जरी वाहन उद्योग का बाजार छोटा रहेगा लेकिन इसमें वृद्धि दर अधिक रहेगी. इस बीच, लैम्बॉर्गिनी ने बताया कि 2022 की पहली छमाही में उसकी वैश्विक बिक्री 4.9 प्रतिशत बढ़कर 5,090 इकाई पर पहुंच गई.

Also Read: Rohit Sharma के घर आयी नयी Lamborghini Urus, इसकी खूबियां जानकर दंग रह जाएंगे

कंपनी को इस साल भारत में एक और रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद है. विंकलमैन ने ऑनलाइन माध्यम से बातचीत में कहा, हम हमेशा कर की ऊंची दरों के मामले को उठा रहे हैं. यह हमारी कारों की बिक्री को सीमित कर रहा है. इसलिए निकट भविष्य में भारतीय बाजार का आकार छोटा रहेगा लेकिन प्रतिशत के मामले में वृद्धि दर अधिक रहेगी.

उद्योग के अनुमानों के अनुसार, भारत में सुपर लग्जरी कारों के खंड में पिछले साल 2.5 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाली कारों की बिक्री 300 इकाई की रही. घरेलू बाजार में 3.16 करोड़ रुपये से शुरू होने वाली कीमतों के साथ सुपर लग्जरी कारों की एक श्रृंखला बेचने वाली लैम्बॉर्गिनी ने 2021 में 69 इकाई के साथ देश में अपनी अब तक की सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की है.

महंगी गाड़ियां बनाने वाली ऑटोमोबिली लैम्बॉर्गिनी ने भारत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. कंपनी ने यह उपलब्धि अपनी नयी कार उरुस (Urus) की हाल ही में 200वें यूनिट को डिलीवर करके प्राप्त किया. यह आंकड़ा Lamborghini द्वारा बेची गई कुल Urus SUV की संख्या का लगभग आधा है. सेमीकंडक्टर चिप की कमी के बावजूद कंपनी ने यह आंकड़ा छू कर इस उपलब्धि को हासिल किया. फिलहाल लैम्बॉर्गिनी कार का वेटिंग पीरियड 8-12 महीने तक चल रहा है.

Also Read: निया शर्मा से लेकर रश्मि देसाई तक, जानें कौन टीवी सेलेब है किस कार का शौकीन?

Next Article

Exit mobile version