Elon Musk की बहुचर्चित Twitter डील में कहां फंसा पेच? जानें

एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने का सौदा अपनी तरफ से रद्द करने की घोषणा कर दी है. वहीं, ट्विटर ने मस्क के इस फैसले को कानूनी तरीके से कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है. एलन मस्क की ट्विटर डील में आखिर कहां फंस गया पेच? आइए जानें-

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2022 11:30 PM
an image

Elon Musk Cancel Twitter Deal: टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने का सौदा अपनी तरफ से रद्द करने की घोषणा कर दी है. एलन मस्क ने ट्विटर पर अपने फर्जी (Bot) अकाउंट्स की सही संख्या छिपाने और इस बारे में मांगी गई पूरी जानकारी नहीं देने का आरोप लगाते हुए डील कैंसल करने का ऐलान किया है. वहीं, ट्विटर ने मस्क के इस फैसले को कानूनी तरीके से कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है. एलन मस्क की ट्विटर डील में आखिर कहां फंस गया पेच? आइए जानें-

फर्जी खातों की संख्या

टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने ट्विटर के बोर्ड को शुक्रवार को बताया कि वह उसके अधिग्रहण का समझौता रद्द कर रहे हैं. इसके बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट को 44 अरब डॉलर में खरीदने का उनका सौदा खटाई में पड़ता दिख रहा है. मस्क ने कहा कि कंपनी ट्विटर के फर्जी खातों की संख्या के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं दे सकी, जिसके चलते उन्होंने यह सौदा रद्द किया. दूसरी ओर ट्विटर ने कहा कि वह इस सौदे को बरकरार रखने के लिए टेस्ला के सीईओ पर मुकदमा करेगी.

Also Read: Elon Musk की ‘नयी पार्टनर’ ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म, जानिए कौन हैं Shivon Zilis?
गिर गया ट्विटर का भाव

बीते महीने ट्विटर के निदेशक मंडल ने मस्क के सोशल मीडिया मंच को 44 अरब डॉलर में खरीदने के समझौते को सर्वसम्मति से मंजूरी देने की सिफारिश की थी. हालांकि, मस्क ने जिस भाव पर ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी, उसके मुकाबले सोशल मीडिया कंपनी के शेयर का भाव काफी गिर गया है. उल्लेखनीय है कि यदि यह खरीद समझौता पूरा हो जाता, तो कंपनी के निवेशकों को अपने प्रत्येक शेयर पर 15.22 डॉलर का अच्छा-खासा लाभ होता. मस्क ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर कंपनी के शेयर खरीदने का प्रस्ताव दिया था.

मस्क की शिकायत और ट्विटर का जवाब

मस्क के वकील माइक रिंगलर ने ट्विटर के बोर्ड को लिखे एक पत्र में शिकायत की कि उनके मुवक्किल ने सोशल मीडिया मंच पर फर्जी या स्पैम खातों की व्यापकता को आंकने के लिए लगभग दो महीने का डेटा मांगा था. उन्होंने पत्र में आगे कहा, ट्विटर यह जानकारी देने में विफल रहा है या उसने इस जानकारी को देने से इनकार कर दिया है. कभी ट्विटर ने मस्क के अनुरोधों को अनदेखा किया, और कभी उसे ऐसे कारणों से अस्वीकार कर दिया है, जो अनुचित लगते हैं. और कभी उसने मस्क को अधूरी या अनुपयोगी जानकारी देते हुए अनुपालन करने का दावा किया. मस्क ने यह भी कहा कि उक्त जानकारी ट्विटर के व्यापार और वित्तीय प्रदर्शन के लिए महत्वपूर्ण है, और सौदे को पूरा करने के लिए जरूरी है. इस पत्र के जवाब में ट्विटर के बोर्ड के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने ट्वीट किया कि बोर्ड मस्क के साथ ‘कीमत और शर्तों पर सहमत’ है और सौदे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड ‘विलय समझौते को लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है.’

ट्विटर को लड़नी होगी लंबी कानूनी लड़ाई

ट्विटर के शेयर शुक्रवार को पांच प्रतिशत गिरकर 36.81 डॉलर पर आ गए थे. इस बीच, टेस्ला के शेयर 2.5 प्रतिशत चढ़कर 752.29 डॉलर पर पहुंच गए. कारोबारी विश्लेषक डैन इवेस ने निवेशकों के लिए एक टिप्पणी में लिखा कि यह ट्विटर और उसके बोर्ड के लिए एक आपदा जैसा है. इस सौदे को बहाल करने या एक अरब डॉलर का क्षतिपूर्ति शुल्क पाने के लिए ट्विटर को लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी होगी. (इनपुट : भाषा)

Exit mobile version