20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google ने आखिर क्यों बंद कर दी Stadia क्लाउड गेमिंग सर्विस ?

Stadia एक क्लाउड गेमिंग सर्विस है भारत में साल 2019 में लॉन्च की गयी थी. बता दें Stadia ने Destiny 2 और Assasins Creed Odyssey के साथ अपने थर्ड पार्टी फ्रेंचाइजी की शुरुआत की थी. यह सर्विस सफल नहीं हो पायी और अब Google के तरफ से इसे बंद करने की तैयारी की जा रही है.

Google Stadia Cloud Gaming Service: गूगल ने हाल ही में Stadia क्लाउड गेमिंग सर्विस को बंद करने की बात कही है. Google Stadia के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें यह एक क्लाउड गेमिंग सर्विस है और इसने 2019 में Destiny 2 और Assasins Creed Odyssey के साथ अपने थर्ड पार्टी फ्रेंचाइजी की शुरुआत की थी. लॉन्च होने के 3 साल बाद अब यह बंद होने की कगार पर है. गूगल की तरफ से यह एक कोशिश थी गेमिंग कंसोल की दुनिया में अपनी जगह बनाने की. ट्रेडिशनल कंसोल्स के विपरीत Stadia यूजर्स को Android Smartphones और क्रोमकास्ट टीवी पर गेम खेलने की आजादी प्रदान करता है. इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को प्रतिमाह करीब 700 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है.

Phil Harrison ने दी अपनी प्रतिक्रिया 

Stadia के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक Phil Harrison ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा यूजर्स के लिए स्ट्रीमिंग गेम्स के लिए स्टैडिया का दृष्टिकोण एक मजबूत प्रौद्योगिकी नींव पर बनाया गया था, लेकिन, इसने यूजर्स जे बीच उतनी जगह नहीं बनाई जितनी कि कंपनी को उम्मीद थी और यही वजह है कि हमने Stadia स्ट्रीमिंग सर्विस को भारत में बंद करने का निर्णय लिया है.

जनवरी 18 तारीख तक खेल सकेंगे गेम्स 

बता दें अगर आपने Stadia का सब्सक्रिप्शन लिया है तो आप इस प्लेटफार्म पर 18 जनवरी 2023 तक गेम्स का आनंद ले सकेंगे और प्लैटफॉर्म पर मौजूद लाइब्रेरी को भी एक्सेस कर सकेंगे. बता दें अगर आपने किसी भी तरह का कोई गेमिंग हार्डवेयर खरीदा है तो Stadia उसके सारे पैसे रिफंड कर देगा. इस बात की जानकारी देते हुए Phil Harrison ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें