Jack Dorsey Resign Twitter Board: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के संस्थापक रहे जैक डॉर्सी ने ट्विटर से हमेशा के लिए नाता तोड़ दिया है. लंबे समय तक कंपनी के सीईओ रह चुके जैक डॉर्सी ने पिछले साल पराग अग्रवाल को ट्विटर की कमान सौंप दी थी. अब जैक डोर्सी ने ट्विटर बोर्ड से निकलने की घोषणा कर दी है.
एलन मस्क का ट्विटर अधिग्रहण बना वजह
जैक डॉर्सी का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब ट्विटर डील को लेकर एलन मस्क और ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल के बीच टकराव की स्थिति देखी जा रही है. जब से एलन मस्क की ओर से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के अधिग्रहण की शुरुआत हुई है, तब से हर रोज चीजें बदल रही हैं. जैक डॉर्सी से पहले कंपनी के तीन बड़े अधिकारियों को ट्विटर से निकाला जा चुका है.
जैक डॉर्सी कब-कब आये खबरों में?
-
जैक डॉर्सी ने मार्च 2006 में ट्विटर की स्थापना की थी और साल 2008 तक कंपनी के सीईओ बन चुके थे.
-
जैक डॉर्सी ने कुछ ही दिनों बाद ट्विटर के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया. तब उन्होंने ट्विटर के सीईओ के पद की जिम्मेदारी डिक कोस्टोलो को सौंपी थी.
-
साल 2015 में जैक डॉर्सी ने दोबारा से ट्विटर के सीईओ की जिम्मेदारी संभाली थी.
-
नवंबर 2021 में जैक डॉर्सी ने ट्विटर के सीईओ के पद से इस्तीफा देकर कंपनी में चीफ टेक्निकल ऑफिसर रहे पराग अग्रवाल को ट्विटर का सीईओ बना दिया था.
-
जैक डॉर्सी और भारत सरकार के बीच नये आईटी एक्ट को लकेर काफी टकराव की स्थिति बनी रही, जिसके बाद जैक डॉर्सी ने ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया.
Also Read: Twitter के CEO Jack Dorsey के पहली पोस्ट के लिए 2.5 मिलियन अमरीकी डॉलर तक लगी बोली, जानिए क्यों खास है ये ट्वीट!
Also Read: Twitter Deal के लिए Elon Musk ने पेश किया नया प्लान, ऐसे जुटाएंगे पैसे