20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल Myntra को क्यों बदलना पड़ा अपना Logo? खबर पढ़कर सारा मामला समझ जाएंगे आप

Myntra New Logo: भारत का दिग्गज ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल Myntra अब अपना लोगो (Logo) बदलने जा रहा है. दरअसल, कंपनी का महिलाओं के लिए अपमानजनक और आपत्तिजनक बताया जा रहा है. इस मामले में मुंबई साइबर क्राइम पुलिस में केस भी दर्ज कराया गया है, जिसके बाद कंपनी ने लोगो में बदलाव करने का फैसला ले लिया है.

Myntra New Logo: भारत का दिग्गज ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल Myntra अब अपना लोगो (Logo) बदलने जा रहा है. दरअसल, कंपनी का महिलाओं के लिए अपमानजनक और आपत्तिजनक बताया जा रहा है. इस मामले में मुंबई साइबर क्राइम पुलिस में केस भी दर्ज कराया गया है, जिसके बाद कंपनी ने लोगो में बदलाव करने का फैसला ले लिया है.

ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल Myntra का Logo बदलने के पीछे वजह यह है कि पिछले महीने, यानी दिसंबर 2020 में अवेस्ता फाउंडेशन नामक एक एनजीओ (NGO Avesta Foundation) की नाज पटेल (Naaz Patel) ने Myntra के लोगो (Logo) लोगो को महिलाओं के प्रति अपमानजनक और आपत्तिजनक बताते हुए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. नाज ने ई-कॉमर्स फर्म के खिलाफ कार्रवाई और लोगो बदलने की मांग की.

नाज पटेल के मुताबिक Myntra का लोगो (logo) महिलाओं के प्रति अपमानजनक है. नाज ने ई-कॉमर्स फर्म के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और लोगो (logo) को बदलने के लिए कहा. यही नहीं, नाज ने सोशल मीडिया और अलग-अलग फोरम में भी इस मुद्दे को उजागर किया. जल्द ही काफी लोगों का ध्यान इस मुद्दे की अोर आकर्षित होने लगा. इसके बाद Myntra ने लोगो में बदलाव करने का फैसला लिया है.

Also Read: JIO के बाद अब Reliance का दांव E-commerce पर, Amazon-Flipkart पर मुसीबत
Undefined
ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल myntra को क्यों बदलना पड़ा अपना logo? खबर पढ़कर सारा मामला समझ जाएंगे आप 2

मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम विभाग की डीएसपी रश्मि करंदीकर ने बताया कि जांच के दौरान हमने मिंत्रा का लोगो महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक पाया. इसके बाद ईमेल के माध्यम से मिंत्रा से संपर्क किया गया, जिसके बाद कंपनी के अधिकारी आये और हमसे मुलाकात की. कंपनी ने लोगो में बदलाव के लिए एक महीने का समय मांगा था.

जानकारी के अनुसार, लोगो पर आपत्ति होने के बाद मिंत्रा ने बड़ा फैसला लिया है. कंपनी का कहना है कि वह अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन पर जल्द ही लोगो बदल देगी. इसके अलावा पैकिंग मैटेरियल पर भी लोगो में बदलाव किया जाएगा. इसके लिए नये लोगो के साथ पैकिंग मैटेरियल छपने के लिए भेज दिया गया है.

Also Read: Amazon, Flipkart, JioMart को टक्कर देने आ रहा TATA Group, लॉन्च करेगा Super App

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें