19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honda की यह बाइक पकड़ सकती है आग, कंपनी ने चेतावनी जारी कर किया रीकॉल

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हाल ही में एक ऐलान किया है. कंपनी को अपनी CB300R बाइक को वापस मंगाना पड़ रहा है. कंपनी ने बताया कि उसने सीबी300आर मोटरसाइकिल की लगभग 2 हजार यूनिट्स वापस मंगाई हैं.

Honda CB300R News: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने हाल ही में एक ऐलान किया है. कंपनी को अपनी CB300R बाइक को वापस मंगाना पड़ रहा है. कंपनी ने बताया कि उसने सीबी300आर मोटरसाइकिल की लगभग 2 हजार यूनिट्स वापस मंगाई हैं. इनके इंजन के दाहिने क्रैंककेस कवर में विनिर्माण संबंधी दोष पाया गया है.

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सीबी300आर मोटरसाइकिल की लगभग दो हजार इकाइयां वापस मंगाई हैं. इनके इंजन के दाहिने क्रैंककेस कवर में विनिर्माण संबंधी दोष पाया गया है. कंपनी द्वारा मंगाई गईं मोटरसाइकिलें 2022 मॉडल की सीबी300आर हैं.

Also Read: Honda Motor HMSI के टॉप मैनेजमेंट में बदलाव, ओतानी बने इंडिया ऑपरेशंस के चीफ

एचएमएसआई ने बताया कि कंपनी ने पाया कि इंजन के दाहिने क्रैंककेस कवर के विनिर्माण के दौरान गलत प्रक्रिया अपनाई गई. इससे इंजन की गर्मी से सीलिंग प्लग के खिसकने की आशंका है.

कंपनी ने बताया कि इससे सीलिंग प्लग निकल सकता है और इंजन का तेल छलक सकता है. इसके अलावा सबसे बुरी स्थिति में, मोटरसाइकिल के गर्म पुर्जों पर तेल छलकने से आग लग सकती है. इसके टायरों के संपर्क में आने से फिसलन हो सकती है या इसके गर्म तापमान के कारण वाहन सवार को चोट लग सकती है.

Also Read: Honda Activa 125 Review: एक्टिवा का नया अवतार देखा आपने? स्कूटर काे मार्केट में इन ऑप्शंस से करना होगा मुकाबला

कंपनी ने कहा, एहतियातन देशभर में 15 अप्रैल, 2023 से प्रभावित पुर्जे को बदलने का काम बिगविंग डीलरों के यहां किया जाएगा. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, चाहे वाहन की वारंटी खत्म हो गई हो या नहीं. कंपनी अपने बिगविंग डीलरों के माध्यम से शुक्रवार से ग्राहकों को फोन कॉल, ईमेल या संदेश भेजकर उन्हें वाहनों का निरीक्षण कराने के लिए सूचित करेगी. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें