Meta Facebook Share Down : मार्क जुकरबर्ग के लिए 3 फरवरी का दिन एक बुरे सपने की तरह साबित हुआ, जब Meta (पहले फेसबुक) के शेयरों में 26 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. इसके चलते फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा को 200 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. दिसंबर, 2021 की तिमाही में मेटा का मुनाफा आठ फीसदी घटकर 10.28 अरब डॉलर रह गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 11.21 अरब डॉलर रहा था.
मेटा के शेयरों में जबर्दस्त गिरावट आने से मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ 31 अरब डॉलर कम हो गई. फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर की लिस्ट के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ अब 84.8 अरब डॉलर रह गई है और वे दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट से बाहर होकर 12वें नंबर पर आ गए हैं.
मेटा के मुख्य वित्त अधिकारी डेविड वेनर ने कहा कि भारत में डेटा कीमतों में बढ़ोतरी से दिसंबर, 2021 की तिमाही में मेटा (पूर्व में फेसबुक) की यूजर्स वृद्धि सीमित रही है. बता दें कि दूरसंचार कंपनियों- भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो ने दिसंबर तिमाही में अपनी मोबाइल सेवा दरों में 18 से 25 फीसदी की वृद्धि की है.
Also Read: Facebook से मोहभंग! घट रहे यूजर्स, कम हो रही कमाई, क्या है वजह?
इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा काे चाइनीज वीडियो प्लैटफॉर्म टिकटॉक और उस जैसी दूसरी कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहा है. हालांकि, फेसबुक भी अपने प्लैटफॉर्म पर इसी तर्ज पर ‘रील्स’ की शुरुआत कर चुका है. कंपनी के परिणामों से पहले, विश्लेषकों को फेसबुक पर 1.95 बिलियन डेली ऐक्टिव यूजर्स की उम्मीद थी, लेकिन मेटा ने 1.93 बिलियन यूजर्स की सूचना दी. फेसबुक के अलावा Twitter, Pinterest, Spotify जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई है.
फेसबुक की वैल्यू में गिरावट की और भी कई वजहें बतायी जा रही हैं. दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Apple ने पिछले साल कुछ अपडेट किया था, जिसके कारण इस साल फेसबुक को लगभग 10 बिलियन डॉलर के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. अप्रैल 2021 में, Apple ने iPhone यूजर्स को यह चुनने की सुविधा दी कि कौन-सा ऐप उनके बिहेवियर को ट्रैक कर सकता है. इसके बाद ज्यादातर यूजर्स ने इस सुविधा का लाभ उठाया और फेसबुक को डिसेबल किया.
फेसबुक के CFO डेविड वेहनर का कहना है कि इस गिरावट से फेसबुक की ऐड से होने वाली कमाई पर असर होगा. इस साल ऐड रेवेन्यू में 10 अरब डॉलर की गिरावट देखी जा सकती है. चूंकि हम जानते हैं, फेसबुक की कमाई में ऐड रेवेन्यू का बड़ा योगदान है. ऐसे में उसके लिए यूजर्स का बिहेवियर ट्रैक करना जरूरी हो जाता है.
Also Read: मार्क जुकरबर्ग ने एक दिन में गंवाए 31 बिलियन डॉलर, अंबानी-अडानी से कम हुई संपत्ति