WhatsApp Calling अब नहीं रहेगी फ्री! सरकार आखिर क्यों उठाने जा रही है ऐसा कदम?
DOT ने TRAI से इंटरनेट बेस्ड कॉल्स के लिए कस्टमर्स से शुल्क वसूलने के लिए प्लान बनाने को कहा है. अगर ऐसा हो जाता है तो आम जनता को WhatsApp, Instagram और Facebook पर इंटरनेट कॉलिंग करने के लिए भी पैसे देने होंगे. चलिए जानते हैं कि क्या ऐसा सच में होने वाला है.
No More Free Internet Calling: WhatsApp, Instagram, Facebook, Google Duo और Telegram का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. ये हमें हमारे करीबी लोगों से जुड़े रहने और उनके जीवन में हो रही घटनाओं के बारे में अपडेटेड रहने में मदद करते है. वैसे तो इन प्लैटफॉर्म्स पर एक से एक फीचर मौजूद हैं. लेकिन, इनकी कॉलिंग फीचर का कोई जवाब नहीं. हम अक्सर इन प्लैटफॉर्म्स का इस्तेमाल मुफ्त वॉइस और वीडियो कॉलिंग करने के लिए करते है. बता दें अब यह बदल सकता है. दरअसल हाल ही में DOT ने TRAI से इन फ्लैटफॉर्मस से इंटरनेट कॉलिंग के लिए शुल्क वसूलने पर विचार करने को कहा है. अभी यह हमारे लिए चिंता का विषय नहीं है लेकिन, अगर TRAI ने DOT द्वारा दिए गए प्रस्ताव को मान लिया तो यह एक बड़ी समस्या साबित हो सकती है.
क्या कहती है रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स की माने तो दूरसंचार विभाग (DOT) ने हाल ही में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) से इंटरनेट बेस्ड कॉलिंग प्लैटफॉर्म्स से शुल्क वसूलने के विचार पर सोचने के लिए कहा है. अगर TRAI इस बात को मान लेती है तो यह आम जनता के लिए एक बड़ी मुसीबत साबित हो सकती है. शायद आपको मालूम न हो TRAI ने साल 2008 में भी इस तरह के एक प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. लेकिन, अब 2022 में DOT ने TRAI से इस मामले में विचार करने के लिए कहा है.
Also Read: WhatsApp और Internet Calling पर कानून बना सकते हैं क्या? DoT ने TRAI से पूछा सवाल
इंटरनेट पर बंद होगी मुफ्त कॉलिंग?
अगर आप सोच रहे हैं कि क्या अब सच में इंटरनेट पे कॉल करने के लिए पैसे चुकाने होंगे तो बता दें, इससे पहले भी साल 2008 में इस तरह की एक प्रस्ताव को लौटा दिया गया था. इस प्रस्ताव को लौटाते समय कहा गया था कि इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को टेलीफोन नेटवर्क पर इंटरनेट कॉल उपलब्ध कराने की अनुमति दी जा सकती है. लेकिन इसके लिए इंटरकनेक्शन शुल्क लिया जा सकता है. इसके साथ ही कहा गया था कि वैलिड इंटरसेप्शन इक्यूप्मेंट इंस्टॉल करने होंगे और कई सुरक्षा एजेंसियों का पालन करना होगा. बता दें टेलीकॉम नेटवर्क कंपनियां एक लम्बे समय से इंटरनेट बेस्ड कॉलिंग और मैसेजिंग सर्विस के लिए एक जैसे कानून की डिमांड कर रहे हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सभी कंपनियों से लाइसेंस फी भी एक समान ही वसूला जाना चाहिए.
क्या होगा अगर नियम हो जाते हैं लागू
अगर TRAI इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती है तो सभी यूजर्स को WhatsApp, Facebook, Instagram, Google Duo, Telegram और Signal जैसे ऐप्स की मदद से कॉल करने पर पैसे चुकाने होंगे. अब देखने वाली बात होगी कि इन नियमों को कब से लागू किया जाएगा और इसके लिए यूजर्स से कितने पैसे वसूले जाएंगे.