Instagram Down: कई देशों में ठप हुआ इंस्टाग्राम, एंड्रॉएड यूजर्स परेशान

Instagram Down: फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम दुनिया के कई हिस्सों में काम नहीं कर रहा है. यह पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप्लिकेशन पिछले कई घंटों से बग की वजह से डाउन है. भारत सहित दुनिया भर के कुछ हिस्सों में कई यूजर्स अपना अकाउंट एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2020 12:19 PM

Instagram Down in India: फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम दुनिया के कई हिस्सों में काम नहीं कर रहा है. यह पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप्लिकेशन पिछले कई घंटों से बग की वजह से डाउन है. भारत सहित दुनिया भर के कुछ हिस्सों में कई यूजर्स अपना अकाउंट एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.

Instagram डाउन होने की परेशानी खासतौर पर एंड्रॉएड यूजर्स के बीच बड़ी संख्या में देखी गई. इसके बाद यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर व फेसबुक पर इसकी शिकायत करनी शुरू कर दी.

Down Detector वेबसाइट के अनुसार Instagram डाउन होने के बाद सैकड़ों शिकायतें सामने आ चुकी हैं, जिसमें यूजर्स ने बताया कि उन्हें न्यूजफीड और स्क्रॉलिंग में परेशानी आ रही है. वहीं, कुछ यूजर्स ने यह भी बताया कि Reels को ओपन करने पर Instagram बार-बार क्रैश हो रहा है.

Also Read: Facebook ने भारत में लॉन्‍च किया Instagram Lite App, इसके फायदे जानकर खुश हो जाएंगे आप
Also Read: Instagram Live Rooms फीचर लॉन्च, लाइव सेशन में जोड़ सकेंगे 3 और यूजर्स, यहां जानें डीटेल्स
Also Read: Instagram पर आये 3 नये फीचर्स, 4 घंटे तक हो सकेगी लाइव स्ट्रीमिंग
Also Read: Facebook Messenger के साथ मर्ज हुआ Instagram DM, मजेदार हुआ चैट एक्सपीरिएंस
Also Read: Instagram के जरिये फोन कैमरे से निजी जानकारी चुरा रहा Facebook? आप ऐसे सेफ रखें अपना डेटा

Next Article

Exit mobile version