Loading election data...

Kia Car Recall: क्या आपके पास भी है किया की यह कार? कंपनी ने इस वजह से किया रिकॉल

Kia Motors की कारों की भारत में खूब बिक्री हो रही है. देश में कंपनी सेल्टॉस, सॉनेट और कैरेंस जैसी कारों की बिक्री करती है. अपनी इस बढ़ती लोकप्रियता के बीच कंपनी अपने Carens मॉडल की 30,000 से अधिक इकाइयों को सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए वापस मंगाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2023 5:36 PM

Kia Carens Recall: दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर किया मोटर्स (Kia Motors) की कारों की भारत में खूब बिक्री हो रही है. देश में कंपनी सेल्टॉस, सॉनेट और कैरेंस जैसी कारों की बिक्री करती है. अपनी इस बढ़ती लोकप्रियता के बीच कंपनी अपने कारेंस (Carens) मॉडल की 30,000 से अधिक इकाइयों को सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए वापस मंगाया है.

कार निर्माता कंपनी किया इंडिया (Kia India) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सितंबर 2022 और फरवरी 2023 के बीच विनिर्मित कारेंस मॉडल की कुल 30,297 कारों को वापस मंगाया जा रहा है. उन्होंने निःशुल्क सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए गाड़ियों को वापस मंगाने का फैसला किया है.

Also Read: Kia Seltos और Sonet की सेल बढ़ी, जानिए कितनी हुई EV6 की सेल

किया ने कहा कि इस प्रक्रिया में ग्राहकों को होनेवाली असुविधा को कम-से-कम रखने पर उसका पूरा ध्यान रहेगा. किया ने पिछले साल छह और सात सीटों वाले मॉडल कारेंस को बाजार में पेश किया था. लॉन्चिंग के समय एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये थी. (इनपुट भाषा से साभार)

Next Article

Exit mobile version