Remove China App, Google Play Store, how to remove chinese apps from smartphone: पिछले कुछ समय से हमारे देश में चीन के खिलाफ लोगों की भावनाएं मुखर होकर उभरी हैं. लोगों ने कई वजहों से या तो चीनी उत्पादों पर भरोसा करना बंद कर दिया है या टिकटॉक जैसे चीनी ऐप्स को अनइंस्टॉल करना शुरू कर दिया है.
ऐसे में अब गूगल प्ले स्टोर पर ‘रिमूव चाइना ऐप’ Remove China App तेजी से वायरल हो रहा है. OneTouch Apps Labs द्वारा तैयार किये गए इस ऐप को लोग धड़ाधड़ डाउनलोड कर रहे हैं और अच्छे अच्छे रिव्यूज भी दे रहे हैं.
Also Read: Youtube Vs Tiktok: सोशल मीडिया से शुरू होकर प्ले स्टोर पहुंची ‘जंग’, जानें पूरा मामला
Remove China App स्मार्टफोन में मौजूद चाइनीज ऐप्स को स्कैन करने और डिलीट करने का दावा करता है. इस ऐप में कहा गया है कि चाइनीज ऐप्स आपके लिए सुरक्षित नहीं हैं और ऐसे ऐप्स को स्कैन करने के बाद सेलेक्ट करके फोन से अनइंस्टॉल किया जा सकता है. दो सप्ताह के अंदर यह ऐप 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.
रिमूव चाइना ऐप के लोगो आइकॉन में एक ड्रैगन नजर आ रहा है, जिसके पीछे दो झाड़ू क्रॉस डिजाइन में हैं. चाइनीज ऐप्स को स्मार्टफोन से क्लीन करनेवाला यह ऐप कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुआ है और टॉप डाउनलोड एंड्रॉयड टूल्स में शामिल हो गया है.
Also Read: YouTube ला रहा Shorts ऐप, जो देगा TikTok को टक्कर
ऐप को प्ले स्टोर पर 4.8 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. यह ऐप महज 3.5 एमबी का है. साथ ही, इसमें बार-बार ऐड आने की भी दिक्कत नहीं है. इससे ऐसा मालूम होता है कि डेवलपर का मकसद पैसा कमाना नहीं बल्कि चीनी ऐप का बायकॉट करना है.
‘रिमूव चाइना ऐप्स’ यूज करने का तरीका
-
Remove China App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है
-
इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करना है
-
scan china apps पर क्लिक करना है
-
दाहिनी तरफ ‘बिन’ आइकॉन पर टैप करने पर वह चीनी ऐप आपके फोन से बाहर चला जाता है.
Posted By – Rajeev Kumar