18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Farmers Protest पर Rihanna की तारीफवाले ट्वीट को Twitter CEO जैक डॉर्सी ने क्यों किया LIKE

Farmers Protest, Rihanna, Twitter CEO Jack Dorsey: किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर ट्विटर पर ग्लोबल मुहिम छिड़ गई है. हाल ही में अमेरिकन पॉप स्टार रिहाना ने एक ट्वीट के जरिये किसान प्रदर्शन का समर्थन और इंटरनेट पर बैन के खिलाफ आवाज उठाने के लिए अपील की. पूरे प्रकरण में नया मोड़ तब आया, जब ट्विटर के CEO जैक डॉर्सी भी कई ऐसे ट्वीट को लाइक करते देखे गए हैं, जिनमें प्रदर्शन के समर्थन में रिहाना की तारीफ हो रही है.

Farmers Protest, Rihanna, Twitter CEO Jack Dorsey: किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर ट्विटर पर ग्लोबल मुहिम छिड़ गई है. हाल ही में अमेरिकन पॉप स्टार रिहाना ने एक ट्वीट के जरिये किसान प्रदर्शन का समर्थन और इंटरनेट पर बैन के खिलाफ आवाज उठाने के लिए अपील की. 10 करोड़ से ज्यादा ट्विटर फॉलोअर्स वाली रिहाना के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक से लेकर खेल और मनोरंजन जगत की कई देसी-विदेशी शख्सियतों ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शन & Kisan Andolan Live News से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

रिहाना की तारीफ

Farmers Protest के पूरे प्रकरण में नया मोड़ तब आया, जब ट्विटर के CEO जैक डॉर्सी भी कई ऐसे ट्वीट को लाइक करते देखे गए हैं, जिनमें प्रदर्शन के समर्थन में रिहाना की तारीफ हो रही है. जैक ने एक ऐसे ट्वीट को भी लाइक किया है जिसमें मांग की गई है कि भारत में चल रहे किसान प्रदर्शन के लिए #FarmersProtests की इमोजी लायी जाए.

Undefined
Farmers protest पर rihanna की तारीफवाले ट्वीट को twitter ceo जैक डॉर्सी ने क्यों किया like 2

जैक डॉर्सी ने किया लाइक

जैक डॉर्सी ने अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की पत्रकार कैरेन अतीहा के ट्वीट लाइक किये हैं. कैरेन ने हाल ही में रिहाना की तारीफ में कई ट्वीट किये हैं. कैरेन ने कहा कि उन्होंने भारत में कई दिनों से जारी किसानों के आंदोलन के हक में अपनी आवाज उठायी है. रिहाना ने कई आंदोलनों जैसे सूडान, नाइजीरिया और अब भारत के मामले में अपनी बात कही है. इन्हीं में से कुछ ट्वीट्स को जैक डॉर्सी ने लाइक किया है. वॉशिंगटन पोस्ट की यह पत्रकार भारत में चल रहे किसानों के आंदोलन पर स्पेशल इमोजी निकालने की भी मांग ट्विटर से कर चुकी है, ठीक उसी तरह जैसा अमेरिका के ब्लैक लाइफ मैटर्स की मुहिम के दौरान किया गया था. जैक डॉर्सी ने इस ट्वीट को भी लाइक किया है.

Also Read: कौन हैं रिहाना जिन्‍होंने भारत के किसान आंदोलन में अपनी नाक घुसाई, कंगना रनौत ने कहा बेवकूफ है वो…

जैक डॉर्सी की ट्विटर एक्टिविटी के मायने क्या?

ट्विटर पर जैक डॉर्सी की यह एक्टिविटी ऐसे समय में सामने आयी है, जब भारत सरकार और ट्विटर के बीच मतभेद देखे जा रहे हैं. 3 फरवरी को खबर आयी कि भारत सरकार ने ट्विटर को कई अकाउंट्स अनब्लॉक करने को लेकर एक नोटिस भेजा है. 1 फरवरी को किसान एकता मोर्चा सहित लगभग 250 ट्विटर अकाउंट पर रोक लगा दी गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, आईटी मिनिस्ट्री ने ये अकाउंट ब्लॉक करने को कहा था. ये अकाउंट कुछ घंटे ब्लॉक रहने के बाद रीस्टोर कर दिये गए. इसी पर सरकार की तरफ से ट्विटर को नोटिस भेजे जाने की बात सामने आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें