14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fast and Furious फिल्म देखने पर मिलेंगे 1000 डॉलर, यह वेबसाइट दे रही बेजोड़ ऑफर

Fast and Furious फ्रैंचाइजी की नयी फिल्म Fast X आ रही है. इसके लिए फैन्स के बीच अलग ही लेवल का एक्साइटमेंट हैं. लेकिन आपको यह फिल्म देखने के लिए पैसे मिलें, तो कैसा लगेगा?

Get 100 Dollars For Watching Fast and Furious Movies: हॉलीवुड एक्टर विन डीजल (Vin Diesel) की एक्शन फ्रैंचाइजी ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ (Fast and Furious) की नयी फिल्म फास्ट एक्स (Fast X) आ रही है. इसके लिए फैन्स के बीच अलग ही लेवल का एक्साइटमेंट हैं. लेकिन आपको यह फिल्म देखने के लिए पैसे मिलें, तो कैसा लगेगा? दरअसल, एक फाइनेंशियल वेबसाइट ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फिल्म के सभी 10 पार्ट को देखने के लिए मोटी रकम दे रही है. इसका मुख्य उद्देश्य इन फिल्मों में होनेवाली प्रत्येक कार दुर्घटना से होनेवाले नुकसान को ट्रैक करना है.

फिल्म देखने के लिए इनाम कोई क्यों देगा?

इंफॉर्मेशनल वेबसाइट ‘फायनैंसबज’ पैसे के बदले टिप्स और सुझाव देती है. यह वेबसाइट फिल्में देखने के इच्छुक लोगों को विन डीजल अभिनीत एक्शन फ्रैंचाइजी ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ (Fast and Furious) की सभी 10 फिल्मों को देखने के लिए 1,000 डॉलर (लगभग 82,000 रुपये) का रिवॉर्ड दे रही है. वेबसाइट के अनुसार, इसका असल मकसद इन फिल्मों में दिखायी गई कार दुर्घटना से होनेवाले नुकसान को ट्रैक करना है.

Also Read: Whatsapp पर आयेगा Truecaller का सपोर्ट, Spam Calls से मिलेगा छुटकारा

Fast & Furious सीरीज के 10 पार्ट दो हफ्ते में देखने हैं

‘फायनैंसबज’ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, फास्ट एंड फ्यूरियस के सभी 10 पार्ट देखने के लिए पूरे 2 हफ्ते का समय दिया जा रहा है. ‘फायनैंसबज’ ने पैसे देने वाले इस ऑफर को ‘फास्ट एंड फ्यूरियस क्लेम एडजस्टर’ नाम दिया है. इसमें हर क्रैश और इसके डैमेज की जानकारी आपको जुटानी होगी. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पहले पार्ट से 10वें पार्ट तक एक्सिडेंट की संख्या कम हुई या बढ़ी, इसकी जानकारी भी देखने वाले को बतानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें