Windows 11 Update: Microsoft ने एक लंबे इंतजार के बाद अपने नये विंडोज Windows 11 को लॉन्च कर दिया है. इससे पहले 2015 में Windows 10 को लॉन्च किया गया था. Windows 11 में नयी डिजाइन, नया स्टार्ट मेन्यू सेटअप, बेहतर परफॉर्मेंस, एंड्रॉयड ऐप सपोर्ट जैसे काफी सारे नये फीचर्स एक्सपलोर करने का एक्सपीरिएंस मिलेगा. यहां तक कि विंडोज स्टार्ट साउंड में भी बदलाव देखने को मिलेगा. बता दें कि विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे पहला संस्करण 1985 में लॉन्च किया गया था.
Windows 11 की नयी डिजाइन के साथ माइक्रोसॉफ्ट macOS और Chrome OS को टक्कर देने की योजना पर काम कर रहा है. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि विंडोज 11 इस साल के अंत तक नये कंप्यूटरों और अन्य डिवाइसेस में उपलब्ध होने लगेगा और विंडोज 10 के यूजर्स को अपने सिस्टम में इसका अपडेट नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. Windows 11 के बारे में आइए जानें वो सबकुछ जो आाप जानना चाहते हैं-
Windows 10 को करेगा रिप्लेस
Microsoft का नेक्स्ट जेनरेशन Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 10 को रिप्लेस करेगा. यह नया वर्जन लैपटॉप और कंप्यूटर की पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध होगा जो अभी Windows 10 पर चल रहे हैं.
Also Read: Windows 11 लॉन्च, यहां जानिए Microsoft के नये ऑपरेटिंग सिस्टम के बड़े बदलावबिल्कुल नया डिजाइन
Windows 10 की तुलना में Windows 11 में नया डिजाइन दिया गया है जिसमें स्टार्ट मेन्यू के साथ आइकन का एक नया सेट, एक प्रमुख यूआई ओवरहाल दिया गया है. Windows 11 का सबसे बड़ा बदलाव सेंटर्ड पोजिशन आइनक है, जो इसे macOS जैसा फील देता है.
आये नये विजेट्स
Microsoft ने विजेट्स पर भी काम किया है. Windows 11 में बिल्कुल नये विजेट्स दिये गए हैं जो न्यूज, अपडेट, मौसम, समय सहित कई डीटेल्स उपलब्ध कराते हैं. इसके ऐप स्टोर को भी एक बड़ा बदलाव मिला है.
एंड्रॉयड ऐप्स सपोर्ट
Windows 11 के अपडेट के बाद एंड्रॉयड मोबाइल के ऐप्स पीसी में डाउनलोड हो सकेंगे. साथ ही, 4K टीवी को वायरलेस कनेक्ट कर सकेंगे और स्ट्रीम करनेवाले मीडिया जैसे नेटफ्लिक्स को विंडोज 11 में देख सकते हैं. एंड्रॉयड ऐप्स एक पॉप-अप विंडो में खुलेंगे और पिक्चर-इन-पिक्चर मोड की तरह काम करेंगे.
Also Read: Microsoft में CEO से Chairman बने Satya Nadella के बारे में कितना जानते हैं आप?बढ़ जाएगी स्पीड
Windows 11 के अपडेट से यह स्लीप मोड हटते ही स्पीड से काम करने लगेगा. साथ ही, एड्ज और वेब ब्राउजर में सर्चिंग स्पीड बढ़ जाएगी. साइज 40% छोटा होने से इसे आसानी से बैकग्राउंड में इंस्टॉल किया जा सकेगा. डायरेक्ट स्टोरेज फीचर से गेम्स डायरेक्ट ग्राफिक्स कार्ड में अपलोड कर सकेंगे, जिससे ग्राफिक्स रेंडरिंग में लगनेवाला समय कम हो जाएगा.
आया नया बिजनेस फीचर
विंडोज 11 में बिजनेस यूजर्स के लिए उपयोगी फीचर आया है. लैपटॉप के किसी एक्सटर्नल डिस्प्ले से कनेक्ट होने पर Windows 11 ऐप साइज को अपने आप एडजस्ट कर देगा. डिस्कनेक्ट करने पर ऐप्स नॉर्मल मोड में एडजस्ट हो जाएंगे.
Microsoft Teams प्रीइंस्टॉल्ड होगा
Windows 11 में अब Microsoft Teams पहले से इंस्टॉल होगी. इसे सीधे ऐप डॉक से ऐक्सेस किया जा सकेगा. Windows 11 भी टच-फ्रेंडली ओएस है, जहां अब यह कई ऐप/सॉफ्टवेयर खोलते हुए विभिन्न लेआउट का सपोर्ट करेगा.
Also Read: 25 साल पुराना Internet Explorer हो रहा रिटायर, Microsoft Edge वेब ब्राउजर लेगा इसकी जगहआये नये गेमिंग फीचर
Windows 11 गेमिंग के लिए भी ऑप्टिमाइज्ड है. विंडोज 11 ऑटो एचडीआर सपोर्ट करने में सक्षम है. इस फीचर को 1000 से ज्यादा गेम्स सपोर्ट करेंंगे. साथ ही, Windows 11 एक्सबॉक्स ऐप में एक्सबॉक्स गेम पास भी पेश करेगा.
Windows 11 कैसे डाउनलोड करें
आजकल एक लीक विंडोज 11 बिल्डर बहुत पॉपुलर हो रहा है. आपको इसे अपने सिस्टम या PC पर डाउनलोड करने से बचें, क्योंकि यह अनवेरिफाइड है. माइक्रोसॉफ्ट की ओर से आधिकारिक तौर पर Windows 11 अपडेट के लिए डाउनलोड लिंक जारी करने के लिए थोड़ा इंतजार और करें.
Windows 11 फ्री है या पेड
Windows 11 को 2021 के आखिर तक डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. जो लैपटॉप या PC Windows 10 पर चल रहे हैं, उनके लिए यह फ्री होगा. Dell ने ऑफिशियली कंफर्म किया है कि कंपनी के सभी PC जो अभी Dell.com पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं, वो Windows 11 में फ्री में अपडेट किये जाएंगे.
Windows 11 अपग्रेड सिस्टम रिक्वायरमेंट
Windows 11 इंस्टॉल करने के लिए आपका PC विंडोज 11 के लिए मिनिमम हार्डवेयर रिक्वायरमेंट को पूरा करनेवाला होना चाहिए. इनमें 64-बिट CPU, 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज शामिल हैं. Windows 11 के रिलीज होने पर इसे विंडोज अपडेट के जरिये डिलीवर किया जाएगा, जैसे विंडोज 10 अपडेट जारी किये गए थे.
Also Read: Maruti और Microsoft ने सेफ ड्राइविंग के लिए मिलाया हाथ, डेवलप की नयी टेक्नोलॉजी