Microsoft ने लॉन्च किया Windows 365, आपका स्मार्टफोन भी करेगा कंप्यूटर का काम
Microsoft Windows 365: माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 365 को लॉन्च कर दिया है. Windows 365 को डेस्कटॉप, लैपटॉप और मोबाइल में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. Windows 365 क्लाउड पीसी के कंसेप्ट पर काम करता है. Windows 365 को किसी ब्राउजर या वेब के जरिये ऐक्सेस किया जा सकता है.
Microsoft Windows 365: माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 365 को लॉन्च कर दिया है. इसका फायदा यह है कि इसे आप कहीं भी, किसी भी डिवाइस में ऐक्सेस कर सकते हैं. Windows 365 को डेस्कटॉप, लैपटॉप और मोबाइल में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. Windows 365 क्लाउड पीसी के कंसेप्ट पर काम करता है. Windows 365 को किसी ब्राउजर या वेब के जरिये ऐक्सेस किया जा सकता है.
Microsoft Windows 365 की उपलब्धता के बारे में बात करें, तो कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार विंडोज 365 को सभी फॉर्मैट में 2 अगस्त से रिलीज किया जाएगा, जिसके बाद किसी भी डिवाइस जैसे Mac, iPad, Linux और एंड्रॉयड मोबाइल से भी इसे ऐक्सेस किया जा सकेगा. इसके साथ दो क्लाउड पीसी कंफिगरेशन मिलेगा, जो Windows 365 बिजनेस और Windows 365 एंटरप्राइज हैं.
Windows 365 के फीचर्स पर चर्चा करें, तो इसपर आपको ठीक उसी तरह का एक्सपीरिएंस मिलेगा, जैसा आपको किसी विंडोज कंप्यूटर या लैपटॉप में मिलता है. विंडोज 365 और रेगुलर विंडोज में यही फर्क होगा कि विंडोज आपको इंस्टॉल करना होता है और विंडोज 365 आप वेब ब्राउजर के जरिये ऐक्सेस कर सकते हैं. Windows 365 में आपको लेटेस्ट विंडोज (Windows 10 या Windows 11) के सारे फीचर्स मिलेंगे. Windows 365 में भी यूजर्स को अपने सभी ऐप्स, टूल, डेटा और सेटिंग मिलेगी.
Also Read: Windows 11 पसंद नहीं आने पर Windows 10 में लौटने का ऑप्शन देगी Microsoft, जानें पूरी डीटेल
Also Read: Windows 11 Explained: माइक्रोसॉफ्ट के नये OS के बारे में 11 प्वाइंट्स में जानें सबकुछ