25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ALERT: स्मार्टफोन यूजर्स सावधान, खतरे में है आपकी प्राइवेसी,भारत सरकार ने जारी की चेतावनी

Apple iPhone, Android ALERT: एप्पल के सॉफ्टवेयर इकोसिस्टम, विंडोज ओएस और गूगल एंड्रॉइड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में कई तरह की कमजोरियों का जिक्रभारत सरकारी की तरफ से जारी की गयी अलर्ट में किया गया है

Apple iPhone, Android , विंडोज डिवाइस के लिए भारत सरकार ने चेतावनी जारी की है. गैजेट्स का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने वालों के लिए यह चेतावनी है जिस अनदेखा नहीं किया जा सकता.

नोडल साइबर सुरक्षा एजेंसी ने एप्पल के सॉफ्टवेयर इकोसिस्टम, विंडोज ओएस और गूगल एंड्रॉइड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में कई तरह की कमजोरियों का जिक्र किया है जिसकी वजह से साइबर अपराध के मामले बढ़ सकते हैं.

इन कमियों का इस्तेमाल कर ही साइबर अपराधी दूसरों को शिकार बनाते हैं और कंपनियों को इन कमियों को दूर करना चाहिए. ऑपरेटिंग सिस्टम की यह कमियां ही साइबर अपराधी को उपकरण हैक करने में मदद करती है. ऐप्पल, एंड्रॉइड और विंडोज उपयोगकर्ताओं को समस्या को ठीक करने के लिए उपलब्ध समाधानों को जल्दी से ठीक करना चाहिए और इन रास्तों को बंद कर देना चाहिए ताकि साइबर अपराधी इस तरह के अपराध नहीं कर सकें.

एप्पल और गूगल ने इन समस्याओं को ठीक करने के लिए कई बदलाव भी किये हैं . इसके लिए नया अपडेट लाया गया और पैच के जरिये इसे ठीक करने की कोशिश है. आपको बस इस नये पैच को अपने मोबाइल या डिवाइस पर अपडेट कर देना है.

एंड्रॉइड में क्या है अलर्ट 

नोडल साइबर सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि हमें लगातार शिकायत मिल रही थी कि एंड्रॉइड के सिग्नल एप्लिकेशन के जरिये साइबर क्राइम इसका गलत इस्तेमाल र रहे हैं. यह आपकी गोपनियता के लिए बड़ा खतरा है. आपके मोबाइल पर आने वाली तस्वीर और अहम जानकारियों को नुकसान पहुंचाया जा सकता है. Google Play Store से Android के लिए Signal संस्करण 5.17.3 डाउनलोड कर सकते हैं.

विंडोज से कैसा खतरा 

सुरक्षा एजेंसी ने विंडोज ओएस में भी कमियों को उजागर किया है. इसकी मदद से साइबर अपराधी आपके अहम पासवर्ड को हैक किया जा सकता है. यह बेहद खतरनाक है इस पर भी विंडोज काम कर रहा है और इस कमी को दूर करने में लगा है.

एप्पल में परेशानी 

एप्पल को काफी सुरक्षित डिवाइस माना जाता है. बड़े – बड़े नेता, अभिनेता इसका इस्तेमाल करते हैं साइबर सुरक्षा एजेंसी ने आईओएस और आईपैड ओएस में एक कमी की सूचना दी है. इसकी मदद से साइबर अपराधी आपका पासवर्ड बदला जा सकता है. आपके डिवाइस को एक्सेस कर सकता है. साथ ही कई तरह के ऐप्स को अपलोड कर सकता है जो आपकी डिवाइस को और असुरक्षित बनाती है. इस बग को ठीक करने के लिए एप्पल काम कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें