15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Emoji Day 2021: Facebook ने लॉन्च की बोलने वाली Soundmojis, जानिए इसे यूज करने का तरीका

Emojis Gain Voice on World Emoji Day 2021|Facebook Create Soundmojis on Messenger: आज यानी 17 जुलाई को देश और दुनिया में वर्ल्ड इमोजी डे (World Emoji Day) मनाया जा रहा है. इस मौके पर Facebook ने नयी इमोजी (Emoji) लॉन्च की है. इसे साउंडमोजीज नाम दिया गया है.

World Emoji Day 2021: आज यानी 17 जुलाई को देश और दुनिया में वर्ल्ड इमोजी डे (World Emoji Day) मनाया जा रहा है. इस मौके पर Facebook ने नयी इमोजी (Emoji) लॉन्च की है. इसे साउंडमोजीज (SoundMojis) नाम दिया गया है. इससे यूजर का चैटिंग एक्सपीरिएंस मजेदार हो जाएगा. SoundMojis को Facebook Messenger पर रोलआउट किया गया है. इस बारे में Facebook ने जानकारी दी है.

Facebook के दावे के मुताबिक, Soundmojis एक नेक्स्ट लेवल Emoji है, जो यूजर को इमोजी के साथ एक साउंड क्लिप के साथ मैसेज भेजने की सुविधा उपलब्ध कराएंगी. यूजर्स के पास किसी भी इमोजी के साथ कई तरह के साउंड को जोड़ने की सुविधा होगी. इसमें ताली बजाने से लेकर क्रिकेट, ड्रमरोल और जोरदार हंसी शामिल है. बोलनेवाली इमोजी यानी साउंड इमोजी लॉन्च करनेवाली Facebook पहली कंपनी बन गयी है. इसे चरणबद्ध तरीके से रोलआउट किया जाएगा.

हर दिन कितनी इमोजी भेजी जाती है?

आपको बता दें कि हर दिन लगभग 2.4 बिलियन मैसेज को इमोजी के साथ भेजा जाता है. साउंडमोजीज में कई कलर और वाइब्रेशन को शामिल करने का ऑप्शन होगा. Facebook Messenger के वाइस प्रेसिडेंट Loredana Crisan ने कहा कि जो बात शब्दों से कहीं नहीं जा सकती, उसे इमोजी से कहना आसान होता है. अब इमोजी बात कर सकती है. उन्होंने कहा कि साउंडमोजी की एक लाइब्रेरी होगी, जहां आप कई सारे साउंड काे सेलेक्ट कर सकेंगे. इसमें नये साउंड एफेक्ट और बाइट्स ऐड किये जाएंगे. आप इमोजी के साथ क्या साउंड भेजना चाहते हैं, उसे ऐड करने का भी विकल्प होगा.

Also Read: 649 रुपये में घर ले जाएं Redmi 9 स्मार्टफोन, Mi-Xiaomi हैंडसेट्स पर भी पाएं बंपर छूट
SoundMoji का कैसे करें इस्तेमाल?

Facebook Messenger पर SoundMoji यूज करने के लिए सबसे पहले Messenger App ओपन करना है
अब चैटिंग बार के टाइपिंग एरिया पर टैप करना है, इसके बाद स्माइली फेस पर क्लिक करना होगा
इसके बाद एक्सप्रेशन मेन्यू ओपन हो जाएगा, इसके बाद लाउडस्पीकर आइकन ओपन करना है
अब यूजर इमोजी साउंड भेजने से पहले प्रीव्यू कर सकेंगे
इसके बाद आप अपनी पसंदीदा साउंडमोजी भेज पाएंगे.

Also Read: 64MP कैमरा, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आया यह धांसू स्मार्टफोन, कीमत Rs 12,999 से शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें