World Environment Day 2020: पुराने स्मार्टफोन को ऐसे ReUse कर पर्यावरण बचाने में कीजिए योगदान

World Environment Day 2020, World Environment Day 2020 quotes, messages, World Environment Day, Paryavaran Divas, Environment Day: आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स ऐंड ट्रिक्स के बारे में, जिनके जरिये आप अपने बेकार पड़े स्मार्टफोन को दोबारा इस्तेमाल में ला सकते हैं. स्मार्टफोन को बनाएं घर का सिक्योरिटी कैमरा-

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2020 1:47 PM

World Environment Day 2020, Smartphone, Reuse, Recycle, Tips & Tricks: स्मार्टफोन्स का क्रेज दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. एडवांस्ड फीचर्स वाले नये स्मार्टफोन्स आये दिन मार्केट में लॉन्च होते रहते हैं. आलम यह है कि लॉन्च के कुछ ही महीने बीतते स्मार्टफोन्स अपने फीचर्स के मामले में पुराने पड़ जाते हैं. ऐसे में यूजर्स तो दूसरा हैंडसेट खरीद लेते हैं, लेकिन पुराना फोन बेकार पड़ा रह जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पुराने स्मार्टफोन्स पर्यावरण के लिए कितना बड़ा खतरा हैं?

पिछले दिनों कनाडा की मैकमास्टर यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स की स्टडी में ऐसा दावा किया कि आनेवाले समय में 2040 तक स्मार्टफोन्स पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा खतरा बन जाएंगे. इस स्टडी में डिवाइसेज के कार्बन फुटप्रिंट की स्टडी की गई है और पता लगाया गया है कि जिस तरह पुराने पड़े हैंडसेट्स की संख्या बढ़ रही है, वैसे में आनेवाले दिनों में यह पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा बन जाएंगे.

ऐसे में आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स ऐंड ट्रिक्स के बारे में, जिनके जरिये आप अपने बेकार पड़े स्मार्टफोन को दोबारा इस्तेमाल में ला सकते हैं.

Also Read: Tech Tips: स्मार्टफोन की बैटरी टिक नहीं रही, तो आपके काम आयेंगे ये ट्रिक्स

स्मार्टफोन को बनाएं घर का सिक्योरिटी कैमरा

अगर आपका पुराना स्मार्टफोन बैटरी बैकअप नहीं देता और उसे लगातार चार्ज में लगाकर रखने की जरूरत पड़ती है, तो आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन रहेगा इसे सिक्योरिटी कैमरे की तरह इस्तेमाल करना. आइपी वेबकैम और ऐट होम कैमरा दो ऐसे ऐप हैं, जो फोन के कैमरे का इस्तेमाल दूसरे फोन्स पर वीडियो स्ट्रीम करने के लिए करते हैं. मतलब यह है कि आपका पुराना कैमरा फोन घर में होने वाली सभी हरकतों पर नजर रखेगा, जिसे आप कहीं भी बैठ कर अपने नये स्मार्टफोन पर देख सकते हैं.

अपना पर्सनल कंप्यूटर कंट्रोल करें

पर्सनल कंप्यूटर कंट्रोल करने के लिए आपको फोन में यूनिफाइड रिमोट ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत पड़ेगी. यह ऐप आपके फोन को कंप्यूटर का वायरलेस कंट्रोलर बना देता है. इसके जरिये आप विंडोज, मैक और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले पीसी को कंट्रोल कर सकते हैं. फोन से कंप्यूटर को एक्सेस करने के लिए आप क्रोम रिमोट डेस्कटॉप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐप की मदद से आप फोन को वायरलेस कीबोर्ड, माउस, पीसी स्क्रीन मिररिंग, फाइल मैनेजर ऐक्सेस कर सकते हैं.

Also Read: How To: ये तरीके अपनाएंगे, तो रॉकेट से भी तेज चलेगा इंटरनेट

स्मार्टफोन को बनाएं यूनिवर्सल रिमोट

आपका पुराना स्मार्टफोन अगर इंफ्रा रेड ब्लास्टर वाला है, तो आप इससे अपने घर के कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को ऑपरेट कर सकते हैं. ज्यादातर स्मार्टफोन बिल्ट-इन रिमोट सपोर्ट के साथ आते हैं. इन स्मार्टफोन्स से एयर कंडिशनर, टीवी, म्यूजिक सिस्टम के अलावा रिमोट सपोर्ट करनेवाले दूसरे अप्लायंसेज को भी कंट्रोल किया जा सकता है. वहीं, स्मार्टफोन रिमोट से एयर प्योरिफायर, अमेजन फायर स्टिक जैसे गैजेट्स कंट्रोल करने के लिए फोन में इनके ऐप्स इंस्टॉल करने की जरूरत पड़ेगी.

पुराना फोन बनेगा कार का डैशकैम

पुराने स्मार्टफोन को कार का डैशकैम बनाने के लिए जरूरी है कि फोन के कैमरे की क्वॉलिटी थोड़ी अच्छी हो. पुराने स्मार्टफोन को डैशकैम बनाने के लिए आपको केवल फोन माउंट करने का इंतजाम करना है. फिर तो कहीं भी जायें, बस स्मार्टफोन डैशकैम को वीडियो रिकॉर्डिंग मोड पर डाल दें. यह आपकी पूरी यात्रा की रिकॉर्डिंग करता रहेगा.

Also Read: Work From Home: घर से कर रहे हैं काम, तो ऐसे बढ़ाएं इंटरनेट की स्पीड

Posted By – Rajeev Kumar

Next Article

Exit mobile version