13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया का सबसे पहला SMS जल्द होने जा रहा नीलाम, 1.5 करोड़ से शुरू होगी बोली

दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज आज से 30 साल पहले साल 1992 में भेजा गया था. यह खास मैसेज आज भी सुरक्षित है. इस मैसेज को 21 दिसंबर को नीलामी के लिए रखा गया है. आइए जानें-

World First Text Message : क्या आप जानते हैं कि आखिर वह कौन-सा मैसेज था, जिसे दुनिया में पहली बार किसी हैंडसेट पर भेजा गया था. अगर नहीं, तो जान लें कि दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज आज से 30 साल पहले साल 1992 में भेजा गया था. यह खास मैसेज आज भी सुरक्षित है. इस मैसेज को 21 दिसंबर को नीलामी के लिए रखा गया है. आइए जानें दुनिया के पहले टेक्स्ट मैसेज के बारे में-

वोडाफोन नंबर पर भेजा गया था पहला मैसेज

दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज वोडाफोन के नंबर से किया गया था. वोडाफोन वह पहली कंपनी थी, जिसके नंबर से सबसे पहला मैसेज किया गया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह मैसेज करनेवाला भी एक वोडाफोन कर्मचारी था. इंजीनियर नील पापवर्थ की तरफ से न्यूबरी वर्कशायर में रिचर्ड जार्विस को 3 दिसंबर 1992 को पहला टेक्स्ट मैसेज भेजा गया था.


दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज क्या था?

22 साल के पापवर्थ वोडाफोन के लिए शाॅर्ट मैसेज सर्विस (SMS) पर काम कर रहे थे. पापवर्थ की तरफ से पहला मैसेज क्रिसमस की बधाई को लेकर दिया गया था. इस तरह 14 कैरेक्टर का यह मैसेज यह दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज बन गया. आज के दौर में टेक्स्ट मैसेज काफी आम हो गया है. व्हाट्सऐप से लेकर ई-मेल के जरिये दिन में अनगिनत टेक्स्ट मैसेज भेजे जा रहे हैं.

Also Read: Vodafone Idea ने 5G ट्रायल में हासिल की 3.7 Gbps की रिकॉर्ड स्पीड
21 दिसंबर को पहले टेक्स्ट मैसेज की नीलामी

21 दिसंबर को दुनिया के पहले टेक्स्ट मैसेज की नीलामी हो रही है. इस मैसेज को फ्रांस में एगट्स ऑक्‍सन हाउस (Aguttes Auction House) की ओर से नीलाम किया जा रहा है. इस टेक्स्ट मैसेज को क्रिप्टोकरेंसी में खरीदा जा सकता है. मैसेज को 2 लाख डॉलर यानी लगभग 1 करोड़ 52 लाख रुपये में नीलाम के लिए लिस्ट किया गया है. सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले व्यक्ति को सबसे पहले वोडाफोन ग्रुप की तरफ से प्रामाणिकता का एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा. उन्हें ऑरिजनल कम्यूनिकेशन प्रोटोकॉल का एक रेप्लिका मिलेगा जिसे वोडाफोन ने तैयार किया है. इसके अलावा, टेक्स्ट मैसेज सेंडर और रिसीवर की जानकारी वाली एक डिजिटल फाइल मिलेगी.

SMS को NFT बनाएगी Vodafone

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन दुनिया के पहले SMS को नीलाम करनेवाली है. दुनिया का यह पहला SMS 14 वर्ड का था और यह 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा में नीलाम होने को तैयार है. कंपनी ने कहा है कि वह इस SMS को Non-Fungible Token (NFT) के तौर पर नीलाम करेगी. कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट करके बताया है कि यह वोडाफोन का सबसे पहला NFT है और कंपनी दुनिया के सबसे पहले SMS टेक्स्ट को नीलाम करने के लिए इसे NFT में बदलने जा रही है. नीलामी में 2 लाख डॉलर (लगभग 1,52,48,300 रुपये) से ज्यादा की राशि जुटाये जाने की उम्मीद है. कंपनी यह रकम शरणार्थियों की मदद के लिए दान करेगी.

Also Read: Best Prepaid Plans: महंगे होने के बाद भी सबसे सस्ते हैं Jio Airtel Vi के ये प्रीपेड प्लान, जानें बेनिफिट्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें