World Photography Day 2022, Budget Friendly Camera Phones: विश्व फोटोग्राफी दिवस हर साल 19 अगस्त को मनाया जाता है. आधिकारिक तौर पर इस दिन की शुरुआत 2010 में हुई थी. ऑस्ट्रेलिया के एक फोटोग्राफर ने अपने साथी फोटोग्राफरों के साथ मिलकर इस दिन इकट्ठा होने और दुनियाभर में इसका प्रचार प्रसार करने का फैसला किया. फोटोग्राफी का शौक रखने वाले लोगों को इन दिनों कम कीमत में बेहतरीन कैमरा फीचर वाला स्मार्टफोन ज्यादातर लोगों की पसंद हैं.
इसे देखते हुए फोन निर्माता कंपनियां भी कम बजट के फोन (Cheapest Smartphone) पेश कर रही हैं जिनमें कैमरा क्वालिटी बेस्ट हो. बाजार में इतने सारे उपकरणों के साथ सबसे अच्छा बजट कैमरा फोन चुनना मुश्किल है. यही कारण है कि हमने आपके द्वारा खरीदे जा सकने वाले सर्वश्रेष्ठ किफायती कैमरा फोन की एक सूची तैयार की है.
रियलमी नारजो 50ऐ में Helio G85 का प्रोसेसर है. ये फोन 4GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ है. इसमें 50MP का एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप है. फोन कैमरे के मामले में बेहतरीन है. गया है. इसमें तगड़ी बैटरी भी दी गई है. इसमें 6000mAh की बैटरी है जो एक बार चार्ज होने पर घंटों चल सकती है. इस फोन की कीमत 12,999 रुपये है.
नया Realme 9i 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 810 5G चिपसेट द्वारा संचालित है और इसमें 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन डायनेमिक रैम एक्सपेंशन तकनीक के साथ आता है जो ऐप रिस्पॉन्सिबिलिटी को बेहतर बनाने के लिए 3GB तक वर्चुअल रैम जोड़ता है.
Realme 9i 5G भारत में 24 अगस्त से Flipkart और Realme ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन 4GB + 64GB और 6GB + 128GB में उपलब्ध होगा. फोन की कीमत क्रमशः 14,999 रुपये और 15,999 रुपये है. लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को ICICI बैंक और HDFC बैंक ट्रांजैक्शन पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- गोल्ड और ब्लैक में उपलब्ध होगा.
सैमसंग गैलेक्सी ऐ23 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें मुख्य कैमरा 50MP है. इसके 8GB रैम और 128GB की हैवी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है. फोन को बेहतरीन लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ पेश किया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो सिंगल चार्जिंग पर अधिक समय तक चलती है.
हम आपको 64 मेगापिक्सल कैमरा से लैस बेहतरीन स्मार्टफोन Redmi Note 10 Pro पर मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में बता रहे हैं. ई-कॉमर्स साइट Flipkart इस समय भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है. स्पेसिपिकेशंस की बात की जाए तो Redmi Note 10 Pro में 6.67 इंच की Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 512GB तक बढ़ाई जा सकती है. कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 64MP का पहला कैमरा, 8MP का दूसरा कैमरा, 5MP का तीसरा कैमरा और 2MP का चौथा कैमरा दिया गया है.