19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Photography Day 2022: तस्वीरों में जान डाल देंगे 1 लाख रुपये से कम के ये DSLR कैमरे

अच्छे DSLR की कीमत लाखों में होने की वजह से यह सबकी पहुंच में नहीं है. विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर आइए जानें उन बजट कैमरों के बारे में, जो कम कीमत में आपको प्रोफेशनल लेवल पिक्चर क्वालिटी देने में सक्षम हैं.

World Photography Day 2022: आजकल मार्केट में ऐसे ढेरों स्मार्टफोन्स हैं, जो बढ़िया क्वालिटी का कैमरा एक्सपीरिएंस देते हैं. इसके बावजूद फोटोग्राफी के शौकीनों की पहली पसंद DSLR कैमरा ही होता है. अच्छे DSLR की कीमत लाखों में होने की वजह से यह सबकी पहुंच में नहीं है. विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर आइए जानें उन बजट कैमरों के बारे में, जो कम कीमत में आपको प्रोफेशनल लेवल पिक्चर क्वालिटी देने में सक्षम हैं.

Nikon Z 30

निकॉन के इस डीएसएलआर कैमरे में वैरी-एंगल 3 इंच का टच-सेंसिटिव एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. इस कैमरा से 125 मिनट की रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इसमें स्लो-मोशन वीडियो के लिए 120 फ्रेम प्रति सेकेंड तक फुल एचडी वीडियो भी शूट कर सकते हैं. कैमरा में 20MP APS-C सेंसर दिया गया है. इसमें आई-डिटेक्शन ऑटोफोकस और फुल-टाइम ऑटोफोकस (AF-F) जैसे फीचर्स मिलते हैं. कैमरा में 100 से 51,200 आईएसओ सेट करने का ऑप्शन भी मिलता है. भारत में कंपनी का सबसे छोटा और हल्का कैमरा है. इसका वजन करीब 350 ग्राम है. यह कैमरा व्लॉगिंग के लिए भी बढ़िया माना जाता है.

Also Read: World Photography Day 2022: फोन में चाहिए अच्छी क्वालिटी का कैमरा, तो यहां देखें बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन
Canon EOS R10

कैनन के इस DSLR कैमरा में 1.6x क्रॉप फैक्टर के साथ 24.2MP का APS-C CMOS सेंसर मिलता है. इस कैमरा से 23 फ्रेम प्रति सेकेंड FPS पर फोटोग्राफी की जा सकती है. इसमें DIGIC X इमेज प्रॉसेसर दिया गया है. इसकी मदद से आप हाई क्वालिटी रीडआउट और शानदार इमेज ले सकते हैं. इसके अलावा, इस कैमरा में 100 से 32,000 तक की ISO स्पीड मिल जाती है. इस कैमरा से 4K वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं. कीमत की बात करें, तो भारत में Canon EOS R10 को 80000 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. कैमरा का वजन लगभग 429 ग्राम है.

Sony Alpha ILCE 6000Y

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर अगर आप कम बजट में डिजिटल कैमरा तलाश रहे हैं, तो सोनी का अल्फा आईएलसीई 6000वाइ बढ़िया ऑप्प्शन है. बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरिएंस लेना चाहते हैं तो Sony Alpha ILCE 6000Y भी एक अच्छी पसंद साबित हो सकती है. Alpha ILCE 6000Y 24.3 MP Exmor TM APS HD CMOS सेंसर के साथ आता है. इसमें आपको BIONZ X इमेज प्रॉसेसिंग इंजन मिलता है. यह कैमरा 11 ऑटो फोकस प्वाइंट्स और वाईफाई सपोर्ट के साथ आता है. बाजार में इसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें