iloveyou क्या आपका भी है पासवर्ड? तो पढ़ें यह जरूरी रिपोर्ट

Worst Passwords of 2020: साल 2020 में 123456 पासवर्ड दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला सबसे कमजोर पासवर्ड रहा है, जिसे कोई भी आसानी से क्रैक कर सकता है. पासवर्ड सॉल्यूशन फर्म NordPass ने 2020 के सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट जारी की है. इसमें एक पासवर्ड कितनी बार लीक हुआ है या फिर कितनी बार यूज किया गया है, इसको लेकर भी जानकारी दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2020 10:52 AM

Worst Passwords of 2020: साल 2020 में 123456 पासवर्ड दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला सबसे कमजोर पासवर्ड रहा है, जिसे कोई भी आसानी से क्रैक कर सकता है. पासवर्ड सॉल्यूशन फर्म NordPass ने 2020 के सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट जारी की है. इसमें एक पासवर्ड कितनी बार लीक हुआ है या फिर कितनी बार यूज किया गया है, इसको लेकर भी जानकारी दी गई है.

आपको बता दें कि साल 2020 में 123456 पासवर्ड दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला सबसे कमजोर पासवर्ड रहा है, जिसे कोई भी आसानी से क्रैक कर सकता है. पासवर्ड सॉल्यूशन फर्म NordPass ने 2020 के सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट जारी की है. इसमें एक पासवर्ड कितनी बार लीक हुआ है या फिर कितनी बार यूज किया गया है, इसको लेकर भी जानकारी दी गई है.

NordPass की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 123456 के बाद 123456789 इस साल का दूसरा सबसे कमजोर और खराब पासवर्ड रहा है, जबकि तीसरे नंबर पर picture1 है. चौथे नंबर की बात की जाए, तो लोगों ने password को ही पासवर्ड के तौर पर इस्तेमाल किया है. आपको बता दें कि साल 2015 में 123456 को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया था.

Also Read: Social Distancing E-Scooter: यह कंपनी लायी मिनी स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

NordPass ने अपनी लिस्ट में ये भी बताया है कि पासवर्ड को क्रैक करने में कितना वक्त लगता है. इस रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर लोग आसान पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, ताकि वे उसे आसानी से याद कर सकें लेकिन इस तरह के पासवर्ड बहुत ही आसानी से क्रैक हो जाते हैं.

Top-20 पासवर्ड जिन्हें साल 2020 में सबसे ज्यादा किया गया इस्तेमाल-

  • 123456

  • 123456789

  • picture1

  • password

  • 12345678

  • 111111

  • 123123

  • 12345

  • 1234567890

  • senha

  • 1234567

  • qwerty

  • abc123

  • Million2

  • 000000

  • 1234

  • iloveyou

  • aaron431

  • password1

  • qqww1122

Also Read: Social Media से आपकी पुरानी तस्वीरों का बैकअप नहीं रखेगा Google Photos

Next Article

Exit mobile version