16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple WWDC 2022: ऐपल का नया फीचर वाला iOS 16 लॉन्च, नए एक्सपीरियंस के साथ मिलेगी ये सुविधाएं

Apple WWDC 2022: ऐपल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के लिए ios 16 पेश कर दिया है. इस नए सॉफ्टवेयर अपडेट में यूजर्स को कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे.

Apple WWDC 2022: एप्पल का सोमवार देर रात एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) इवेंट हुआ. इस इवेंट में कंपनी ने यूजर्स को बड़ी खुशखबरी देते हुए iPhone के लिए iOS 16 को पेश कर दिया गया है. इस नए सॉफ्टवेयर में कई नए फीचर्स को ऐड किया है. जिसमें लॉक स्क्रीन, वॉलपेपर बदलने से लेकर नोटफिकेशन अरेंजमेंट तक में बदलाव शामिल है. इसके अलावा शेयरप्ले (SharePlay), अनडू (Undo), एडिट (Edit), फोकस फिल्टर (Focus Filter) जैसे कई दमदार फीचर्स भी शामिल किए हैं.

iOS 16 के फीचर्स

देश में आईफोन का काफी ज्यादा क्रेज है. ऐसे में iOS 16 में एक नए स्टाइल का Notification दिया गया है. कंपनी ने इसे Live Activities नाम दिया है. इस फंक्शन से यूजर्स वर्क आउट, लाइव इवेंट्स, ऊबर राइड्स और दूसरी एक्टिविटी कर सकते हैं. वहीं लॉक स्क्रीन में इस बार कलर फिल्टर होगा. वहीं फॉन्ट पिक्चर भी आसानी सेकस्टमाइज किए जा सकते हैं. यही नहीं यूजर्स कस्टम लॉक स्क्रीन्स को क्रिएट कर सकते हैं

Focus Filter में ये कर सकेंगे यूजर्स

आईफोन के iOS 16 में एक नया फिल्टर यानी की ‘फोकस’ फिल्टर मौजूद रहेगा. इसमें यूजर्स ऐप्स से नोटिफिकेशन्स को फिल्टर कर सकते हैं, जिन्हें वह ज्यादा इस्तमाल नहीं करते हैं. वहीं इस सॉफ्टवेयर में Apple Pay में नए टाइप के पेमेंट Apple Pay Later और Split the cost का ऑप्शन दिया जाएगा. वहीं ऐपल मैप की बात करें तो इस बार न्यूजीलैंड समेत 11 देशों का मैप देखने को मिलेगा. इसमें मल्टीस्टॉप रूटिंग का भी ऑप्शन दिया जा रहा है.

Also Read: Uber कैब में क्या-क्या भूल जाते हैं लोग? आधार कार्ड से लेकर केक तक…
मैसेज भेजने के बाद अनडू का आफ्शन

आईफोन यूजर्स के लिए एक और धमाकेदार ऑपशन उनके फोन में देखने को मिलेगा. इस नए फीजर में यूजर्स मैसेज भेजने के बाद इसे अनडू (Undo) भी कर सकते हैं. यह एक ऐसा फीचर है, जो सिग्नल, इंस्टाग्राम और WhatsApp जैसे ऐप पर भी दिया जाता है. इस सॉफ्टेवयर में पर्सनलाइज्ड Spatial Audio, Quick Note, Rapid Security Response मैकेनिज्म, Memoji कस्टमाइजेशन भी देखने को मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें