18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Xiaomi ने लॉन्च किया फास्टेस्ट चार्जिंग स्मार्टफोन, सिर्फ 15 मिनट में फुल हाे जाएगी बैटरी

Xiaomi 11i HyperCharge 5G को 120W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट के साथ लाया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि इसके साथ मिलने वाले चार्जर से अगर आप इसे चार्ज करते हैं, तो यह सिर्फ 15 मिनटों में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा.

Xiaomi 11i HyperCharge 5G, Xiaomi 11i 5G Price: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने आखिरकार भारत में अपनी Xiaomi 11i सीरीज के तहत दो नये स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिये हैं. इनमें से एक को Xiaomi 11i 5G और दूसरे को Xiaomi 11i HyperCharge 5G नाम से लाया गया है. इन दोनों फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे ही हैं, अंतर केवल बैटरी का है.

Xiaomi 11i HyperCharge 5G को 120W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट के साथ लाया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि इसके साथ मिलने वाले चार्जर से अगर आप इसे चार्ज करते हैं, तो यह सिर्फ 15 मिनटों में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा, वहीं Xiaomi 11i 5G में दी गई बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Xiaomi 11i HyperCharge 5G में मिलेंगी ये खूबियां

इस फोन का डिस्प्ले बहुत खास है. इसमें 6.6 इंच की फुल HD+, सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसकी ब्राइटनेस 1,200 निट्स की है. यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है. प्रॉसेसर की बात की जाए, तो फोन में मीडिया टेक डाइमेंसिटी 920 प्रॉसेसर दिया गया है, जो गेम्स खेलते समय भी आपके फोन को हैंग होने से बचाएगा.

Xiaomi 11i HyperCharge 5G के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिनमें से मेन कैमरा 180 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C port और एक 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा. आपके वीडियो के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए इस फोन में कंपनी ने डुअल स्पीकर्स दिये हैं. फोन का वजन 204 ग्राम है और इसे IP53 सर्टिफिकेशन भी मिली हुई है यानी ये डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट भी हैं.

Xiaomi 11i कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात की जाए तो Xiaomi 11i HyperCharge 5G के 6GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है, वहीं इस फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 28,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

इसके अलावा Xiaomi 11i 5G की बात की जाए, तो इसके 6GB RAM और 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है, वहीं इसका 8GB RAM और 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाला वेरिएंट 26,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इन दोनों फोन्स को 12 जनवरी से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें