200MP कैमरा और सुपरफास्ट चार्जर के साथ आया Xiaomi का स्मार्टफोन, यहां देखें कीमत और खूबियों की डीटेल

Xiaomi 12T स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है और इसकी कीमत 48,800 रुपये से शुरू होती है. वहीं, तीन स्टोरेज वेरिएंट में आया Xiaomi 12T Pro की शुरुआती कीमत 60,500 रुपये है. यूरोपीय बाजार में इन दोनों स्मार्टफोन्स की बिक्री 13 अक्टूबर से शुरू होगी. भारत में इसकी सेल दिवाली पर शुरू हो सकती है.

By Rajeev Kumar | October 6, 2022 1:05 PM
an image

Xiaomi 12T, 12T Pro Price: स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स बनानेवाली चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi ) ने अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन 12टी (Xiaomi 12T) और 12टी प्रो (Xiaomi 12T Pro) को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. Xiaomi 12T स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है और इसकी कीमत 48,800 रुपये से शुरू होती है. वहीं, तीन स्टोरेज वेरिएंट में आया Xiaomi 12T Pro की शुरुआती कीमत 60,500 रुपये है.

Xiaomi 12T, 12T Pro Availability

Xiaomi 12T सीरीज के स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी खूबी इनका शानदार कैमरा और सुपरफास्ट चार्जर है. Xiaomi 12T स्मार्टफोन ब्लू, सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. फिलहाल, दोनों स्मार्टफोन की बिक्री शुरू नहीं हुई है. यूरोपीय बाजार में इन दोनों 5G स्मार्टफोन की बिक्री 13 अक्टूबर से शुरू होगी. वहीं, भारतीय बाजार में शाओमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की बिक्री दिवाली के दौरान शुरू होने की उम्मीद की जा रही है.

Also Read: Xiaomi के इस स्मार्टफोन में DSLR की खासियत, LEICA के साथ मिलकर हुआ डेवेलप
12T Pro में 200MP, तो 12T में 108MP का कैमरा

Xiaomi 12T Pro की कीमत 60,500 रुपये से शुरू होती है. 6.67 इंच AMOLED डॉट डिस्प्ले के साथ इसमें 200MP वाइड एंगल, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो रियर कैमरा मिलेगा. इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा 20MP का है. 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB के तीन RAM-स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन उपलब्ध हैं. वहीं, Xiaomi 12T में 108MP का मेन कैमरा मिलेगा. इसका रियर कैमरा 8MP+2MP का है. सेल्फी कैमरा 20MP का है. यह फोन 8GB RAM, 128GB स्टोरेज और 8GB RAM, 256GB स्टोरेज के दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत 48,800 रुपये है.

Xiaomi 12T Series Smartphone Features

शाओमी 12टी सीरीज के दोनों हैंडसेट्स अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक सिस्टम से लैस हैं. 5000mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी के साथ दोनों हैंडसेट में 120W हाइपर चार्ज मिलेगा. कंपनी ने सिंगल चार्ज में 13.5 घंटे स्क्रीन-ऑन-टाइम का दावा किया है. स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रॉसेसर पर वर्क करनेवाले दोनों हैंडसेट्स में बैटरी, प्रॉसेसर, चार्जिंग और स्क्रीन एक जैसे ही हैं. हालांकि कैमरा, स्टोरेज और कीमत में अंतर है.

Exit mobile version