Xiaomi, Smartphone, Fast Charging : Xiaomi ने एडवांस वायरलेस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को तैयार कर ली है. कंपनी ने जल्द ही इसे स्मार्टफोन्स में देने की घोषणा भी कर दी है. 80 वॉट की रेटिंग वाला होने की वजह से इसे दुनिया की सबसे फास्ट वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी कहा जा रहा है.
शाओमी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी की मदद से 4000mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन केवल 19 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. वहीं, 8 मिनट में इतनी ही क्षमता वाली बैटरी 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी.
आपको बता दें कि इससे पहले शाओमी 50 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी लेकर आयी थी. इस तकनीक को कंपनी इस साल अगस्त में लॉन्च हुए Mi 10 Ultra स्मार्टफोन में ऑफर कर रही है. वहीं, कंपनी की योजना अगले साल 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी लाने की है.
बताते चलें कि कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट सामने आयी थी, जिसमें बताया गया था कि शाओमी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर जोरशोर से काम कर रही है. इस टेक्नोलॉजी के साथ अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन अगले साल तक आ सकते हैं.
Also Read: Xiaomi की Diwali With Mi सेल शुरू, स्मार्टफोन पर मिल रहा 5000 रुपये तक डिस्काउंट