22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Boycott China से बचने के लिए Xiaomi ने बदली रणनीति, बन गई Made In India

xiaomi, made in india, anti china sentiments, boycott of chinese products, indo china border dispute, indo china relations: Xiaomi भारत की नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी है. लेकिन इन दिनों भारत में चीन विरोधी लहर को देखते हुए कंपनी ने कई स्टोर्स के सामने Mi लोगो को ढक कर Made in India कर दिया गया है. AIMRA ने एक लेटर में कंपनी को डैमेज से बचने के लिए ऐसा करने को कहा है.

Xiaomi भारत की नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी है. लेकिन इन दिनों भारत में चीन विरोधी लहर को देखते हुए कंपनी ने कई स्टोर्स के सामने Mi लोगो को ढक कर Made in India कर दिया गया है. AIMRA ने एक लेटर में कंपनी को डैमेज से बचने के लिए ऐसा करने को कहा है.

भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव की वजह से देश में चीनी सामानों के खिलाफ माहौल बना हुआ है. इस बात को लेकर सबसे ज्यादा डर उन चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को लग रहा है, जिन्होंने भारतीय स्मार्टफोन बाजार पर कब्जा कर रखा है.

ऐसे में चीनी मोबाइल कंपनियां लगातार बयान जारी कर खुद को भारतीय बता रही हैं. इसी कड़ी में चीन की मोबाइल फोन कंपनी शाओमी Xiaomi ने अपनी ब्रांडिंग में बदलाव किया है. आपको बता दें कि शाओमी भारत में नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड है. अब कंपनी ने ज्यादातर शहरों में डैमेज से बचने के लिए अपने स्टोर्स के आगे मेड इन इंडिया के लोगो लगाने शुरू कर दिये हैं.

Also Read: Samsung Galaxy A51 स्मार्टफोन सस्ते में खरीदने का मौका, आये धमाकेदार ऑफर्स

कंपनी अपने एक्स्क्लूसिव स्टोर्स में मेड इन इंडिया के पोस्टर्स लगा रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी ने अपने शॉप फ्लोर प्रोमोटर्स से शाओमी का यूनिफॉर्म न पहनने को कहा है. दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, पटना, आगरा और पुणे जैसे शहरों के शाओमी स्टोर्स को मेड इन इंडिया लोगो से कवर कर दिया गया है.

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (AIMRA) ने शाओमी, ओपो, वीवो, वन प्लस, रियलमी, लेनेवो-मोटो और हुआवे को चिट्ठी लिखी है. गौरतलब है कि कई जगह चीन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं और चीनी प्रोडक्ट्स को बायकॉट करने की मांग की जा रही है. इस दौरान कई जगहों पर तोड़ फोड़ और तालाबंदी भी देखने को मिली है.

इस चिट्ठी में रीटेलर्स को एंटी चाइना सेंटिमेंट के दौरान फिजिकल डैमेज से बचाने के लिए कुछ महीने तक के लिए अपने ब्रांड लोगो को कवर करने के लिए कहा गया है.

Also Read: Apple WWDC 2020: होम स्क्रीन विजेट्स, ऐप लाइब्रेरी जैसी कई खूबियों के साथ आया iOS 14

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें