Xiaomi लायी 7000 से सस्ता स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के अलावा मिलेंगी ये खूबियां
Redmi 9A launch, price, specifications: रेडमी ने भारत में अपने नये स्मार्टफोन Redmi 9A को लॉन्च कर दिया है. रेडमी 9ए स्मार्टफोन Redmi 9 सीरीज के तहत भारत में लॉन्च हुआ तीसरा स्मार्टफोन है. इससे पहले Redmi 9 और Redmi 9 Prime फोन भारत में दस्तक दे चुके हैं. कंपनी इस फोन को 'देश का स्मार्टफोन' टैगलाइन के साथ प्रमोट कर रही है. फोन के 2जीबी रैम + 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,799 और 3जीबी रैम + 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है. फोन को अमेजन इंडिया के अलावा mi.com और Mi होम स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.
Redmi 9A launch, price, specifications, sale: रेडमी ने भारत में अपने नये स्मार्टफोन Redmi 9A को लॉन्च कर दिया है. रेडमी 9ए स्मार्टफोन Redmi 9 सीरीज के तहत भारत में लॉन्च हुआ तीसरा स्मार्टफोन है. इससे पहले Redmi 9 और Redmi 9 Prime फोन भारत में दस्तक दे चुके हैं. कंपनी इस फोन को ‘देश का स्मार्टफोन’ टैगलाइन के साथ प्रमोट कर रही है. फोन के 2जीबी रैम + 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,799 और 3जीबी रैम + 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है. फोन को अमेजन इंडिया के अलावा mi.com और Mi होम स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.
Redmi 9A फीचर्स
-
Display : 6.53-inch (720×1600)
-
Processor : MediaTek Helio G25
-
OS : Android 10
-
Front Camera : 5MP
-
Rear Camera : 13MP
-
RAM : 2GB
-
Storage : 32GB
-
Battery : 5000mAh
Redmi 9A स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी के इस नये फोन में 6.53 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है. ऑरा 360 डिजाइन वाले इस फोन में यूनीबॉडी 3D डिजाइन दिया गया है. फोन में मीडिया टेक हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है. गेमिंग के लिए इसमें हाइपर इंजन गेम टेक्नोलॉजी दी गई है. इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है.
Also Read: Redmi 9 VS Redmi 9 Prime : शाओमी के दोनों स्मार्टफोन्स में से आपके लिए कौन-सा रहेगा बेस्ट?
फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा दिया गया है. फोन में बेहतर फोटोग्राफी के लिए कई मोड दिये गए हैं. सेल्फी के लिए इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलगा. फोन का फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है.
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 10 वॉट का चार्जर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी दो दिन तक का बैकअप दे सकती है. फोन में 24 घंटे तक वीडियो देखा जा सकता है. शाओमी का दावा है कि वह एन्हैंस्ड लाइफस्पैन बैटरी (ELB) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है. इस टेक्नोलॉजी की वजह से रेडमी 9ए की बैटरी बिना क्षमता खोये तीन साल तक काम करेगी.
कनेक्टिविटी फीचर्स में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 4जी एलटीई, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं. फोन एआई फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है. रेडमी 9ए का डाइमेंशन 164.9×77.07×9 मिलीमीटर और वजन 194 ग्राम है. यह फोन P2i कोटिंग के साथ आता है, जो इसे पानी से बचाता है.
Also Read: Nokia 5.3 और Nokia C3 भारत में लॉन्च, खरीदने से पहले जानें क्या है खास?