Xiaomi ने 12,000 रुपये में लॉन्च किया 43 इंच का स्मार्ट टीवी, जानें सारी खूबियां

xiaomi smart tv, mi tv e43k, mi tv, 43 inch smart tv, smart tv, smart tv under rs 12000: चीन की कंपनी शाओमी ने एक नया स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि 43 इंच वाले इस स्मार्ट टीवी की कीमत 12000 रुपये से भी कम है. फिलहाल इस टीवी को चीन में लॉन्च किया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्ट टीवी को भारत सहित दूसरे देशों में भी जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2020 10:14 PM

Xiaomi Launch 43 inch Smart TV Mi TV E43K under Rs 12000: चीन की कंपनी शाओमी ने एक नया स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि 43 इंच वाले इस स्मार्ट टीवी की कीमत 12000 रुपये से भी कम है. फिलहाल इस टीवी को चीन में लॉन्च किया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्ट टीवी को भारत सहित दूसरे देशों में भी जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा.

शाओमी का यह किफायती स्मार्ट टीवी कंपनी के E सीरीज स्मार्ट टीवी मॉडल्स का Mi TV E43K मॉडल है. यह टीवी शाओमी के पैचवॉल इंटरफेस के साथ आता है, जो आपको एक ही जगह पर सभी प्रकार के कंटेंट का एक्सेस प्रदान करता है. इसमें बेजल-लेस डिजाइन और फुल-एचडी रिजॉल्यूशन दिया गया है.

Also Read: Funbelievable! Samsung ने लॉन्च किया सस्ता Smart TV, कीमत 12990 रुपये से शुरू

Xiaomi के Mi TV E43K को चीन में CNY 1,099 की कीमत पर लॉन्च किया गया है. भारतीय मुद्रा में यह राशि 11,700 रुपये के आसपास आती है. मी टीवी ई43के की खूबियों के बारे में बात करें, तो इसमें फुल-एचडी (1,920×1,080 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल मिलेगा.

यह टीवी डुअल-कोर प्रोसेसर के साथ 1.4 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड और माली-450 एमपी2 जीपीयू से लैस है. इसके अलावा, इसमें आपको 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज प्राप्त होगी. यह वाई-फाई कनेक्टिविटी और इंफ्रारेड के साथ आता है. मी टीवी ई43के में कोई ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मौजूद नहीं है. इसका मतलब यह है कि रिमोट इंफ्रारेड के जरिये काम करेगा.

Also Read: LG लायी 26 लाख का TV, 8K OLED डिस्प्ले के साथ ये खूबियां भी हैं खास

कनेक्टिविटी के लिए Mi TV E43K में दो HDMI पोर्ट्स आते हैं. इनमें से एक HDMI ARC (High Definition Multimedia Interface Audio Return Channel) को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा एवी पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और इथरनेट पोर्ट भी मिलेगा.

ऑडियो के लिए इस टीवी में दो 8 वॉट के स्पीकर्स के साथ डीटीएस 2.0 फीचर है. इसमें Airplay और Miracast का भी सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा, इसमें कुछ प्री-इंस्टॉल ऐप और मी ऐप स्टोर का ऐक्सेस भी मिलेगा.

Also Read: Xiaomi ने लॉन्च किया 98 इंच वाला TV, जानें कीमत और फीचर्स

Next Article

Exit mobile version