Xiaomi Mi 10: 108MP कैमरावाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Xiaomi Mi 10 India Launch: स्मार्टफोन और रोजमर्रा की जरूरत के अन्य प्रोडक्ट्स बनानेवाली चीनी कंपनी शाओमी ने भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप फोन शाओमी मी 10 5जी लॉन्च कर दिया है. यह फोन 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है, जो बैक पैनल पर मौजूद है. इसके साथ ही, कंपनी ने अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट में क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 का इस्तेमाल किया है. कंपनी का यह पहला फोन है, जो वायरलेस चार्जर को सपोर्ट करता है. इस फोन के 128जीबी इंटरनल मेमोरी और 8जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है, जो इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत है. यह कोरल ग्रीन और ट्वाइलाइट ग्रे रंग में मिलेगा. स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग अमेजन इंडिया और मी डॉट कॉम पर शुरू हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2020 2:17 PM

मुख्य बातें

Xiaomi Mi 10 India Launch: स्मार्टफोन और रोजमर्रा की जरूरत के अन्य प्रोडक्ट्स बनानेवाली चीनी कंपनी शाओमी ने भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप फोन शाओमी मी 10 5जी लॉन्च कर दिया है. यह फोन 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है, जो बैक पैनल पर मौजूद है. इसके साथ ही, कंपनी ने अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट में क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 का इस्तेमाल किया है. कंपनी का यह पहला फोन है, जो वायरलेस चार्जर को सपोर्ट करता है. इस फोन के 128जीबी इंटरनल मेमोरी और 8जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है, जो इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत है. यह कोरल ग्रीन और ट्वाइलाइट ग्रे रंग में मिलेगा. स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग अमेजन इंडिया और मी डॉट कॉम पर शुरू हो चुकी है.

लाइव अपडेट

Xiaomi Mi 10 लॉन्च

Xiaomi ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10 लॉन्च कर दिया है. 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस यह दमदार हैंडसेट एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया गया.

Mi 10 Price & Offers

Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन भारत में दो वेरिएंट्स में आयेगा. Xiaomi Mi 10 का बेस वेरिएंंट 8GB + 128 GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये होगी. इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 8GB + 128 GB की कीमत 54,999 रुपये होगी. प्री बुकिंग वाले यूजर्स Mi PowerBank फ्री मिलेगा. ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 3000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

प्रीमियम सेगमेंट का फोन

भारत में Mi 10 की कीमत के बारे में बात करें, तो इसके बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया है, लेकिन शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन पहले ही इशारों में बता चुके हैं कि यह फोन प्रीमियम सेगमेंट का होगा. बता दें कि मी 10 की कीमत चीन में CNY 3,999 (लगभग 42,400 रुपये) से शुरू होती है.

कोरोना ने टाल दी थी लॉन्च

108 मेगापिक्सल कैमरे वाले इस फोन को पहले 31 मार्च को लॉन्च करने का प्लान था, लेकिन कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के चलते इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया था. शाओमी मी 10 को इस साल फरवरी महीने में Mi 10 Pro के साथ चीन में लॉन्च किया गया था.

Mi 10 फीचर्स

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दिया गया है. फोन में 4,780 mAh की दमदार बैटरी है, जो 30 वाट वायर्ड चार्जिंग और 30 वाट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Mi 10 स्पेसिफिकेशंस

शाओमी मी 10 स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है. यह फोन 6.67 इंच फुल एचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है.

Amazon पर माइक्रोसाइट

Mi 10 के लिए अलग से Amazon पर माइक्रोसाइट बनायी गई है. इससे संकेत मिलता है कि लॉन्च के बाद 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Mi 10 5G लाइव स्ट्रीमिंग

शाओमी मी 10 स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं, तो आप Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com, शाओमी इंडिया के आधिकारिक Youtube चैनल, Facebook पेज और मी कम्युनिटी पर विजिट कर सकते हैं.

Mi 10 की खूबियां

शाओमी के इस नये स्मार्टफोन में 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा. लॉन्च से पहले इसकी बड़ी खूबियां जान लेते हैं.

Next Article

Exit mobile version