Xiaomi लायी 108MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन Mi 10T Pro, Mi 10T

Mi 10T, Mi 10T Pro Launch Price Specs : Xiaomi ने Mi 10T और Mi 10T Pro स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. दोनों स्मार्टफोन खास फीचर्स से लैस हैं. Mi 10T दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें इंटेलीजेंट डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. Mi 10T Pro और Mi 10T दोनों स्मार्टफोन Snapdragon 865 चिपसेट से लैस हैं. इनमें लगी बैटरी सिंगल चार्ज में दिनभर का बैकअप देने में सक्षम है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2020 12:30 PM
an image

Mi 10T, Mi 10T Pro Launch Price Specs : Xiaomi ने Mi 10T और Mi 10T Pro स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये दोनों स्मार्टफोन खास फीचर्स से लैस हैं. Mi 10T के बारे में कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें इंटेलीजेंट डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. Mi 10T Pro और Mi 10T दोनों स्मार्टफोन Snapdragon 865 चिपसेट से लैस हैं. इनमें लगी बैटरी सिंगल चार्ज में दिनभर का बैकअप देने में सक्षम है.

Mi 10T सीरीज की खासियत यह है कि इसके डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है, जो आम तौर पर हाई एंड गेमिंग स्मार्टफोन्स में ही दिया जाता है. इसके साथ, Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन दी गई है. इन स्मार्टफोन्स में यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए यहां 5G का सपोर्ट है और दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स हैं.

Xiaomi Mi 10T के फीचर्स

  • Display : 6.67-inch (1080×2400)

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 865

  • OS : Android 10

  • RAM : 6GB

  • Storage : 128GB

  • Front Camera : 20MP

  • Rear Camera : 64MP + 13MP + 5MP

  • Battery : 5000mAh

Also Read: 1 रुपये में खरीदें स्मार्टफोन और टीवी, Xiaomi की फेस्टिवल सेल 16 अक्टूबर से शुरू

Xiaomi Mi 10T Pro के फीचर्स

  • Display : 6.67-inch (1080×2400)

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 865

  • OS : Android 10

  • RAM : 8GB

  • Storage : 128GB

  • Front Camera : 20MP

  • Rear Camera : 108MP + 13MP + 5MP

  • Battery : 5000mAh

Mi 10T, Mi 10T Pro की कीमत, ऑफर और उपलब्धता

Mi 10T स्मार्टफोन के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है. वहीं, Mi 10T Pro को केवल 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 39,999 रुपये है. Mi 10T और Mi 10T Pro के लिए प्री बुकिंग ई-कॉमर्स साइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर शुरू हो चुकी है. इसे मी होम और रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है. इन हैंडसेट्स को 3000 रुपये कैशबैक और एक्सचेंज पर 2000 रुपये तक फायदा हो सकता है. इसके अलावा इस फोन को नो कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीदा जा सकता है.

Also Read: 5000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज वाला Redmi 9 भारत में लॉन्च, दाम 10 हजार से कम

Exit mobile version