Xiaomi ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi 11 Lite लॉन्च कर दिया है. Mi 11 सीरीज के तहत Mi 11X, Mi 11X Pro और Mi 11 Ultra भारत में पहले ही लॉन्च किये जा चुके हैं. Mi 11 Lite की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है. शाओमी का यह हैंडसेट कई बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ आया है.
Xiaomi ने Mi 11 Lite से पहले इसी रेंज में जनवरी में Mi 10i 5G लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 21,999 रुपये रखी गई है. अगर आप इन दोनों फोन के बीच यह तय नहीं कर पा रहे कि किसे लें और किसे नहीं, तो दोनों के बीच का फर्क बताकर हम आपकी मुश्किल थोड़ी आसान कर देते हैं.
Mi 11 Lite में आपको 1080×2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. वहीं, Mi 10i की करें, तो इसमें 1080×2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है.
Also Read: Xiaomi लायी 3 नये 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज, कैमरा और डिस्प्ले भी शानदार
Mi 11 Lite हैंडसेट 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आया है. इसमें स्नैपड्रैगन 732G प्रॉसेसर दिया गया है. वहीं, Mi 10i स्मार्टफोन में भी 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्प्शन दिया गया है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 750G प्रॉसेसर दिया गया है.
Mi 11 Lite में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है. वहीं, Mi 10i क्वॉड रियर कैमरा सेटअप से लैस है. इसमें 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे लगे हैं. इस फोन में भी सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Mi 11 Lite एंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करता है. फोन में 4250mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. वहीं, Mi 10i में आपको 4,820mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फोन एंड्रॉयड 10 ओएस को सपोर्ट करता है.
Also Read: 108MP कैमरे के साथ आया Mi 10i स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां