12GB रैम और धांसू कैमरा वाले Xiaomi स्मार्टफोन को लेकर आयी बड़ी खबर, जानें

Xiaomi ने अपना धाकड़ कैमरा और 12GB रैम वाला स्मार्टफोन Mi 11 Ultra बंद कर दिया है. Xiaomi अब भारत में इस हैंडसेट को कभी सेल नहीं करेगी. कंपनी ने यह फोन इस साल अप्रैल में लॉन्च किया था और 7 जुलाई से देश में सेल के लिए उतारा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2021 12:11 PM
an image

Xiaomi ने अपना धाकड़ कैमरा और 12GB रैम वाला स्मार्टफोन Mi 11 Ultra बंद कर दिया है. Xiaomi अब भारत में इस हैंडसेट को कभी सेल नहीं करेगी. कंपनी ने यह फोन इस साल अप्रैल में लॉन्च किया था और 7 जुलाई से देश में सेल के लिए उतारा था.

Xiaomi ने भारतीय बाजार के लिए इस फोन का अपना पूरा स्टॉक बेच दिया है और अधिक युनिट्स को इम्पोर्ट करने का कोई भी प्लान कंपनी की ओर से सामने नहीं आया है. इसका मतलब है कि Xiaomi ने अपने Mi 11 Ultra को इंडिया में पूरी तरह से बंद कर दिया है.

Also Read: 12,000 रुपये से सस्ते इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 6 हजार का कैशबैक, जानें

कंपनी ने भारत में Mi 11 Ultra को 12GB RAM+256GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी कीमत 69,999 रुपये रखी गई है. यह फोन दूसरे फ्लैगशिप फोन Samsung Galaxy S21 Ultra, OnePlus 9 Pro को टक्कर देता है.

Mi 11 Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

  • Display : 6.81 inch (1440×3200)

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 888

  • OS : Android 11

  • Front Camera : 20MP

  • Rear Camera : 50MP + 48MP + 48MP

  • RAM : 12GB

  • Storage : 256GB

  • Battery : 5000mAh

Also Read: JioPhone Next की सेल शुरू, WhatsApp से ऐसे करें रजिस्टर, जानें डीटेल

Exit mobile version