20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Xiaomi MIX Fold 3 : शाओमी का फोल्डेबल फोन लॉन्च, 20MP सेल्फी कैमरा और 4800mAh बैटरी से है लैस

xiaomi mix fold 3 - मिक्स फोल्ड 3 स्मार्टफोन को शाओमी ने सबसे पतले फोल्डेबल फोन के रूप में पेश किया है. कंपनी का दावा है कि फोन को कम से कम 5 लाख फोल्ड के साथ टेस्ट किया गया है.

Xiaomi MIX Fold 3 Price : चीइनीज इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड शाओमी (Xiaomi) ने मिक्स फोल्ड 3 (MIX Fold 3) स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. मिक्स फोल्ड 3 स्मार्टफोन को शाओमी ने सबसे पतले फोल्डेबल फोन के रूप में पेश किया है. कंपनी का दावा है कि फोन को कम से कम 5 लाख फोल्ड के साथ टेस्ट किया गया है. चर्चा है कि शाओमी का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है. आइए जानें इसकी कीमत और खूबियों की डीटेल-

Xiaomi MIX Fold 3 की खूबियां क्या हैं?

शाओमी मिक्स फोल्ड 3 स्मार्टफोन की मेन स्क्रीन 8.03 इंच की है. इस हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट, 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस, Dolby Vision जैसे फीचर्स मिले हैं. शाओमी के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की कवर स्क्रीन 6.56 इंच की दी गई है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस, Dolby Vision, Gorilla Glass Victus 2 जैसी खूबियां दी गई हैं. फोन के प्रॉसेसर की बात करें, तो यह Snapdragon 8 Gen 2 पर चलता है. वहीं, इसमें 50MP + 12MP अल्ट्रा वाइड + 10MP टेलीफोटो + 10MP पेरिस्कोप का रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसके अलावा, फोन में 20MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन को 4800mAh की बैटरी से पावर मिलता है. इसमें 67W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग मिलती है.

Also Read: Galaxy Unpacked इवेंट में Samsung ने लॉन्च किये Galaxy Z Flip और Fold, Watch 6 और टैब S9 सीरीज भी आयी

Samsung Galaxy Z Fold 5 से कितना पतला है Xiaomi MIX Fold 3 ?

MIX Fold 3 को सैमसंग के हाल ही पेश हुए फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 5 से पतला डिजाइन किया गया है. शाओमी ने अपने नये फोल्डेबल फोन को 255 ग्राम वजन और फोल्ड करने पर 9.8mm और अनफोल्ड करने पर 4.93mm की थिकनेस के साथ बाजार में उतारा गया है.

Xiaomi MIX Fold 3 की किन रंगों में मिलेगी ?

Xiaomi MIX Fold 3 को शाओमी ने दो कलर ऑप्शन के साथ उतारा है. शाओमी ने यह फोन दो कलर ऑप्शन गोल्ड और ब्लैक को ग्लास बैक के साथ खरीदा जा सकता है. वहीं, दूसरी ओर कंपोजिट फाइबर के साथ भी ब्लैक कलर मॉडल में भी खरीदने का मौका है.

Also Read: Samsung के नये Flip 5 और Fold 5 स्मार्टफोन्स काे 28 घंटे में 1 लाख लोगों ने किया Book

Xiaomi MIX Fold 3 के वेरिएंट्स की कीमत कितनी है ?

शाओमी ने मिक्स फोल्ड 3 फोन को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है. इन तीन वेरिएंट की अलग-अलग कीमत रखी गई है. फोन का 12GB + 256GB वेरिएंट RMB 8,999 ( लगभग 1,03,100 रुपये ), 16GB + 512GB वेरिएंट RMB 9,999 ( लगभग 1,15,102 रुपये ) और 16GB + 1TB वेरिएंट RMB 10,999 ( लगभग 1,26,613 रुपये ) है. शाओमी का यह फोन चीन में लॉन्च किया गया है और इसकी पहली सेल 16 अगस्त को शुरू होगी. Xiaomi MIX Fold 3 की ग्लोबल लॉन्चिंग के बारे में जानकारी आनी अभी बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें