Xiaomi Redmi Note 10 फोन का नया लुक लीक, यहां देखें फीचर्स, इस दिन भारत में होगी लॉन्च
Xiaomi Redmi Note 10, Xiaomi Redmi Note 10 features: स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने हाल ही में अपने एक ट्वीट के जरिये बताया कि वह भारत में Xiaomi redmi Note 10 को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस स्मार्टफोन को 4 मार्च 2021 से ग्राहकों को उपलब्ध करायेगी. Xiaomi के Global वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया कि रेडमी नोट 10 सीरीज, 5 मेगापिक्सल के सुपर मैक्रो लेंस से लेस होगा और इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा.
Xiaomi Redmi Note 10: स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने हाल ही में अपने एक ट्वीट के जरिये बताया कि वह भारत में Xiaomi redmi Note 10 को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस स्मार्टफोन को 4 मार्च 2021 से ग्राहकों को उपलब्ध करायेगी. Xiaomi के Global वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया कि रेडमी नोट 10 सीरीज, 5 मेगापिक्सल के सुपर मैक्रो लेंस से लेस होगा और इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा. इस स्मार्टफोन के 3 मॉडल्स को मार्केट में उतरा जायेगा. इसके तीन वेरिएंट रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10 प्रो, रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स.
यहां जानें फोन के फीचर्स
एक टिपस्टर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर Redmi Note 10 के डब्बे की कुछ तसवीरें लीक की. उस फोटो में फोन को एक प्रोटेक्टिव लेबल के साथ दिखाया गया है. लेबल में फोन की कुछ खास बातें भी लिखी हुई हैं, जिसमें 6.43 inch का AMOLED Dot Display, ड्यूल स्पीकर्स, Snapdragon 678 SoC, क्वाड रियर कैमरा सेटअप जिसमें 48MP का मेन कैमरा, एक अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक मैक्रो लेंस शामिल है. रेडमी नोट 10 में 5000mAh का बैटरी लगा हो सकता है जो की 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.
क्या खास है इस फोन में
Redmi India ने अपने एक ट्वीट के जरिये बताया है की रेडमी 10 सीरीज में इस साल का सबसे अच्छा मिड-प्रीमियम स्नैपड्रगन का प्रोसेसर लगा हुआ होगा. और अफवाहों की माने तो बेस्ट मिड-प्रीमियम प्रोसेसर से कंपनी का मतलब Snapdragon 678 चिपसेट से है। पिछले महीने आयी एक रिपोर्ट के मुताबिक ये फ़ोन 2 वैरिएंट्स में आ सकते हैं , 4GB + 64GB और 6GB + 128GB कुछ रिपोर्ट्स की माने तो रेडमी नोट 10 प्रो और रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में 5050 mAh का बैटरी लगा हो सकता है और रेडमी नोट 10 में भी 5000mAh का बैटरी हो सकता है.
Bound to wow! 👀 #RedmiNote10 series packs the latest and greatest ever seen on a #RedmiNote! 🔥
Brace yourselves for the #10on10 head-turner. Mark your calendars for the mega reveal on 4.3.21! ❤️ pic.twitter.com/nNNyYFxvNR
— Redmi India (@RedmiIndia) February 28, 2021
टिपस्टर के जरिये लीक की गयी हुई तस्वीरों के मुताबिक फोन में 3 किनारों पर पतले बेज़ेल्स जिसके बीच में ऊपर की ओर एक छोटा सा कैमरा का छेद और नीचे की ओर थोड़ी सी मोटी बॉर्डर हो सकती है.
सोमवार को अपने ट्वीट के ज़रिये जैन ने बताया कि redmi note 10 सीरीज में 5MP का सुपर मैक्रो लेंस लगा हुआ होगा ,और ये सारे वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा. इस लेंस की मदद से आप दोगुनी करीबी से फोटोज को खींच पाएंगे और अपने बात को सिद्ध करने क लिए अपने ट्ववीट में अनार के बीज का एक फोटो भी शेयर किया. जितनी भी बातें सामने आ रही है वो लीक हुई फोटोज से काफी मिलती जुलती है. जैन ने अपने ट्वीट में ये भी बताया की इस सीरीज के फोन का जो प्राइमरी कैमरा होगा वो 108MP का होगा.