Redmi Note 9: 5 कैमरे वाला स्मार्टफोन 12,000 रुपये से कम कीमत में हुआ लॉन्च
Redmi Note 9 Launched, Redmi Note 9 price, Redmi Note 9 features, Redmi Note 9 features, Redmi, Xiaomi, Xiaomi Redmi: Xiaomi ने भारत में अपने नये स्मार्टफोन Redmi Note 9 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने अप्रैल में ही ग्लोबल लॉन्च किया था. इस हैंडसेट को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 11,999 रुपये रखी गई है.
Redmi Note 9 Launch, price, features: Xiaomi ने भारत में अपने नये स्मार्टफोन Redmi Note 9 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने अप्रैल में ही ग्लोबल लॉन्च किया था. इस हैंडसेट को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 11,999 रुपये रखी गई है.
फोन की बड़ी खूबियों की बात करें, तो वह इसका कैमरा और 5000mAh की बैटरी है. फोन के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये, 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है.
#RedmiNote9 – The #UndisputedChampion will be available in three variants.
4GB + 64GB for ₹11,999
4GB + 128GB for ₹13,499
6GB + 128GB for ₹14,999Sign up for the sale: https://t.co/ErScNciFJ0 pic.twitter.com/BIQZZRjd15
— Redmi India (@RedmiIndia) July 20, 2020
Redmi Note 9 तीन कलर वेरिएंट्स में आयेगा- पेबल ग्रे, आर्क्टिक व्हाइट और एक्वा ग्रीन. कंपनी ने mi.com पर फोन की कई फोटोज जारी की हैं और देखने में यह फोन बड़ा खूबसूरत लग रहा है. इस स्मार्टफोन की बिक्री 24 जुलाई से शुरू होगी और इसे अमेजन इंडिया की वेबसाइट सहित शाओमी की वेबसाइट और मी स्टूडियोज से खरीदा जा सकता है.
Also Read: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy M सीरीज का सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारे फीचर्स
Redmi Note 9 के डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी+ डॉट डिस्प्ले दिया गया है, जो 2340×1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. डिस्प्ले का ऐस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन स्प्लैश फ्री नैनो कोटिंग और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है.
Redmi Note 9 फोन में चार रियर कैमरे दिये गए हैं. इसमें 48 मेगापिक्सल के मेन AI कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है. कंपनी का दावा है कि फोटोग्राफी एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए इसमें कई खास मोड दिये गए हैं.
सेल्फी के लिए रेडमी नोट 9 के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा मौजूद है. फोन का फ्रंट कैमरा कई खास फीचर्स के साथ आता है. इसमें HDR, फ्रंट फेसिंग फ्लैश, फेस रिकॉग्निशन और कई AI मोड्स दिये गए हैं. सेल्फी और रियर कैमरे को मिलाकर इसमें यूज़र को कुल 5 कैमरे मिलेंगे.
Also Read: Samsung से डील Apple को पड़ी भारी, चुकाना पड़ा ₹7137 करोड़ का जुर्माना, मामला रोचक है!
फोन को 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,020mAh की बैटरी पावर देती है. जो कि 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन का वजन 199 ग्राम है और फोन की पहली सेल 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे से है.
Posted By – Rajeev Kumar