Xiaomi अपनी ट्रांसपेरेंट TV में लगाएगी सैमसंग का OLED पैनल!

Xiaomi transparent TV, Samsung OLED panel: Xiaomi इन दिनों टीवी मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिशों में लगी है. इसी बीच कंपनी इन दिनों एक नये ट्रांसपेरेंट टीवी पर काम कर रही है, जिसमें 27 इंच का सैमसंग का OLED पैनल लगाया गया है. आपको बता दें कि शाओमी ने हाल ही में अपनी 10वीं एनिवर्सरी के मौके पर ट्रांसपेरेंट टीवी पेश किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2020 7:11 PM

Xiaomi transparent TV, Samsung OLED panel: Xiaomi इन दिनों टीवी मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिशों में लगी है. इसी बीच कंपनी इन दिनों एक नये ट्रांसपेरेंट टीवी पर काम कर रही है, जिसमें 27 इंच का सैमसंग का OLED पैनल लगाया गया है. आपको बता दें कि शाओमी ने हाल ही में अपनी 10वीं एनिवर्सरी के मौके पर ट्रांसपेरेंट टीवी पेश किया था.

इस टीवी को लाने के बाद शाओमी दुनिया की पहली ऐसी कंपनी बन गई, जिसने कमर्शियल स्तर पर ट्रांसपेरेंट टीवी का प्रोडक्शन किया है. इस टीवी की सबसे बड़ी खासियत इसकी ट्रांसपेरेंट (पारदर्शी) डिस्प्ले है यानी आप इस टीवी के आर-पार भी देख सकते हैं. इससे पहले पैनासोनिक और LG जैसी कंपनियां ट्रांसपेरेंट टीवी का प्रोटोटाइप पेश कर चुकी हैं.

शाओमी ने इस ट्रांसपेरेंट टीवी का नाम Mi TV LUX OLED रखा है, जिसकी कीमत 49,999 चीनी युआन यानी लगभग 5,37,134 रुपये है. इस टीवी में 55 इंच की OLED डिस्प्ले लगी है, जिसका कॉन्ट्रास्ट रेशियो 150000:1 का है. यह डिस्प्ले 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.

Also Read: Xiaomi लायी सस्ता स्मार्ट टीवी Mi TV Horizon Edition; जानें कब, कहां और कितने में मिलेगा

इस टीवी में एआई मास्टर इंजन दिया गया है और इसमें मीडियाटेक का 9650 प्रॉसेसर लगा है. यह टीवी डॉल्बी एटमस ऑडियो को सपोर्ट करता है.

Next Article

Exit mobile version