New Smartphone Launch: याहू मोबाइल Yahoo Mobile ने अपने ब्रांड का पहला स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी के नये फोन का नाम ZTE Blade A3Y है. बता दें कि ZTE Blade A3Y को ZTE ने बनाया है, बाजार में इसे Yahoo ब्रांड के तहत बेचा जाएगा.
बता दें कि Yahoo का स्मार्टफोन बिजनेस फिलहाल अमेरिकी टेलीकॉम कंपनी Verizon के पास है. अब वेरिजॉन ने जेडटीई के साथ याहू का पहला स्मार्टफोन ZTE Blade A3Y लॉन्च किया है. ZTE Blade A3Y एक बजट स्मार्टफोन है जिसे 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा गया है. आइए थोड़ा डीटेल में जानते हैं फोन के फीचर्स-
ZTE Blade A3Y फोन में 5.45 इंच का एचडी डिस्प्ले, 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है. इसमें पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह फेस अनलॉक जैसे फीचर्स के साथ आता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है. फोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1440 पिक्सल और 18:9 का ऐस्पेक्ट रेशियो है.
Also Read: Best Smartphones under 10000 : 10 हजार के अंदर आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन
एंड्रॉयड ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन क्वाड कोर MediaTek Helio A22 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह हैंडसेट ग्रेप जेली कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
कीमत कितनी है?
ZTE Blade A3Y स्मार्टफोन Yahoo Mobile सर्विस और Verizon network के साथ उपलब्ध होगा. इसे हाल ही में यूएस मार्केट में लॉन्च किया गया है. Yahoo Mobile ZTE Blade A3Y की कीमत $50 यानी भारतीय रुपये के हिसाब से लगभग 3,700 रुपये है और इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड टॉकटाइम के साथ ही 4G LTE डेटा की सुविधा मिलेगी. फिलहाल इसे यूएस में ही लॉन्च किया गया है और अन्य देशों में इसके लॉन्च को लेकर जानकारी आने अभी बाकी है.
Also Read: Reliance Jio ला रही 2500 रुपये में 5G Smartphone